राज कुमार गोयल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में गेस्ट लेक्चर का आयोजन

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। शिक्षक दिवस के अवसर पर राज कुमार गोयल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के लिए एक गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। प्रोफेसर (डॉ) आरके खंडाल (फॉर्मर वाईस चांसलर एकेटीयू, लखनऊ) के द्वारा दिए गए इस लेक्चर का प्रमुख विषय फ्यूचर चैलेंजेज फॉर टीचर्स इन टीचिंग लर्निंग प्रोसेस रहा। अपने लेक्चर में प्रोफेसर खंडाल ने वर्तमान समय को देखते हुए शिक्षण के क्षेत्र में आने वाली नयी चुनोतियों के वारे में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को अवगत कराया एवं अपने अनुभव साझा किया। उन्होंने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के मन में भविष्य के प्रति आ रही आशंकाओं पर भी विस्तार से चर्चा की एवं शिक्षण में आधुनिक  तकनीक के साथ बदलाब की सलाह भी दी। लेक्चर आरकेजीआईटी के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। संस्थान के निर्देशक डॉ. डीआर सोमाशेकर, निर्देशक (शैक्षिक) डॉ विकेश चौधरी एवं विभिन्न विभागों के प्रमुख भी इस लेक्चर मे सम्मिलित हुए।