लॉकडाउन मे हुआ निकाह, 6 महीने भी नहीं चली शादी

-पत्नी ने ससुराल पक्ष पर लगाया अत्याधिक दहेज की मांग का आरोप, पुलिस को दी तहरीर
गढ़मुक्तेश्वर।
कोरोना काल मे लगाए गए लॉकडाउन के दौरान सादगी के साथ हुआ एक निकाह अब टूटने की कगार पर है। महिला ने ससुराल पक्ष पर अत्याधिक दहेज की मांग करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने एसपी को पत्र भेजकर कार्रवाई करने की मांग की हैं। एसपी ने कोतवाली प्रभारी को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
नगर के एक मोहल्ला निवासी महिला ने बताया कि उसका निकाह 2 अप्रैल को जनपद मुरादाबाद के एक गांव निवासी युवक से हुआ था। लॉकडाउन होने के कारण चंद लोगों के बीच सादगी से निकाह कराया गया। उस दौरान उसके पिता ने ससुराल पक्ष को हैसियत अनुसार दान दहेज के लिए नगदी दी थी। लेकिन ससुराल पक्ष ने उसके पिता द्वारा दिए गए रुपये से उसकी आवश्यकता की वस्तु नहीं खरीदी। पीड़िता ने जब उन लोगों से आवश्यकता की वस्तु खरीदने की मांग की तो उन लोगों ने उसको मायके से ओर धनराशि लाने की मांग की। पीड़िता ने उसका विरोध किया तो उसके पति ससुर, सास आदि ने मिलकर उसको मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने एसपी संजीव सुमन को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई करने की मांग की है। एसपी ने कोतवाली प्रभारी को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए है। कोतवाली प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि शिकायती पत्र पर जांच कर कार्रवाई अमल मे लाई जाएगी।