खुशी के पल: बर्लिन स्पेशल ओलंपिक 2023 में भारत ने जीता पहला गोल्ड मेडल

नई दिल्ली। बर्लिन में चल रहे स्पेशल ओलंपिक में भारत ने पहला गोल्ड मेडल जीता है। जिसमें भारत की खिलाडी नंबर 1020 गीतांजलि ने 800 मीटर रेस में यह गोल्ड मेडल जीता। गीतांजलि के साथ खुशी के पलों को बर्लिन में खेल के मैदान में साझा करते हुए यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी के चेयरमैन डॉ पीएन अरोड़ा ने गीतांजलि को हार्दिक बधाई दी और उसके इस शानदार प्रदर्शन पर उसकी हौसला अफजाई किया। इस अवसर पर डॉ अरोड़ा के साथ गीतांजलि को बधाई देने वालों में गोवा के कैबिनेट मिनिस्टर सुभाष पी देसाई विशेष रूप से मौजूद थे।

जर्मनी की राजधानी बर्लिन में 19 जून से स्पेशल ओलंपिक खेलों का आगाज हो गया है। इस साल स्पेशल ओलंपिक्स में 26 प्रतिस्पर्धाएं शामिल हैं, जिनमें 190 देशों के 7,000 विशेष एथलीट ने हिस्सा लिया है। दरअसल, स्पेशल ओलंपिक मानसिक रूप से मंद लोगों के लिए आयोजित किए जाते है। इस खेल का मकसद सिर्फ और सिर्फ दुनिया के सभी बच्चों को खुश रखना होता है।