हर घर शुद्ध जल मिशन 2026: नगर निगम और टीमों ने शहरभर में पेयजल टेस्टिंग अभियान की शुरुआत की

-नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश पर जलकल, जल निगम, एस.एफ.आई. और वी ए टैक वाबैग की संयुक्त टीम करेगी टेस्टिंग
-हर घर तक शुद्ध जल, क्लोरीन स्तर और टंकी की सफाई पर विशेष निगरानी
-एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के निर्देश, 3.46 लाख उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण पेयजल सुनिश्चित करने का लक्ष्य

उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद। शहर में शुद्ध और सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम ने विशेष अभियान शुरू किया है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश पर जलकल विभाग, जल निगम, एस.एफ.आई. और वी ए टैक वाबैग की संयुक्त टीम शहर के नलकूप, हैंडपंप, पानी की टंकियों और सी.डब्ल्यू.आर. की टेस्टिंग करेगी। नगर आयुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों और जोनल टीमों को अभियान में पूर्ण सहयोग देने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को आयोजित बैठक में महाप्रबंधक जल कामाख्या प्रसाद आनंद और सभी जोन की टीम भी मौजूद रही। नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम जलकल विभाग के माध्यम से लगभग 3.46 लाख उपभोक्ताओं को पेयजल की नियमित आपूर्ति की जा रही है। विभाग पहले से ही पाइपलाइन की साफ-सफाई का कार्य निरंतर कर रहा है, लेकिन अब इसे और अधिक सुदृढ़ करने के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की गई है। अभियान के तहत प्रत्येक वार्ड में क्षेत्रीय पार्षदों के सहयोग से घर-घर जाकर जल की गुणवत्ता जांची जाएगी और मानक के अनुरूप क्लोरीन की मात्रा का परीक्षण भी किया जाएगा।

नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि टीम सीवर लाइन, पाइपलाइन और टंकी की स्थिति की जांच करेगी, लाइन लीकेज और ब्रेकेज का विशेष ध्यान रखा जाएगा। साथ ही, पानी की टंकियों की सफाई और नलकूप, हैंडपंप, पाइपलाइन, टंकी सहित अन्य उपकरणों के सही संचालन को सुनिश्चित करना भी अभियान का हिस्सा है। टीम द्वारा जल नमूने एकत्रित कर उनकी वायोलॉजिकल, बैक्टीरियोलॉजिकल और केमिकल जांच की जाएगी। गाजियाबाद नगर निगम क्षेत्र में लगभग 300 बड़े नलकूप (15 से 30 एचपी), 1100 छोटे नलकूप (5 से 10 एचपी), 6000 हैंडपंप, 51 ओवरहेड टैंक और 29 भूमिगत जलाशय संचालित हैं। इन सभी माध्यमों से शहरवासियों को जलापूर्ति की जाती है। नगर आयुक्त ने कहा कि पुरानी पाइपलाइन बदलने का कार्य प्राथमिकता पर किया जाएगा और माननीय पार्षदों के सहयोग से गुणवत्ता पूर्ण जल हर घर तक पहुंचाने का अभियान सफल बनाया जाएगा।

महा प्रबंधक जल कामाख्या प्रसाद आनंद ने बताया कि अभियान के दौरान शहर के सभी वार्डों में नियमित रूप से ओटी प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा और टीम की गतिविधियों का मॉनिटरिंग भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहरवासियों को शुद्ध जल उपलब्ध कराने के लिए विभाग पूरी तत्परता के साथ कार्य कर रहा है और प्रत्येक केंद्र पर मानक अनुरूप परीक्षण सुनिश्चित किया जाएगा। नगर आयुक्त ने अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी दी कि अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि संयुक्त टीम को एक सप्ताह के भीतर पूरी रिपोर्ट शासन स्तर पर प्रस्तुत करनी होगी। अभियान का उद्देश्य न केवल स्वच्छ जल उपलब्ध कराना है, बल्कि नगर निगम की जल वितरण प्रणाली में पारदर्शिता और विश्वसनीयता भी सुनिश्चित करना है। इस अभियान से शहर में पेयजल आपूर्ति प्रणाली में सुधार होने की उम्मीद है और नागरिक घर बैठे ही सुरक्षित, शुद्ध और मानक अनुरूप जल प्राप्त कर सकेंगे।

नगर निगम ने यह भी कहा कि अभियान के दौरान क्षेत्रीय पार्षदों और स्थानीय अधिकारियों का सक्रिय सहयोग अभियान की सफलता के लिए अत्यंत आवश्यक होगा। नगर निगम द्वारा शुरू किया गया यह अभियान शहर में जल आपूर्ति की गुणवत्ता को सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। सभी अधिकारी, कर्मचारियों और स्थानीय प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया है कि वे अभियान के हर चरण में पूर्ण रूप से सहयोग करें और किसी भी प्रकार की अनियमितता की सूचना तुरंत नगर आयुक्त के पास पहुंचाई जाए। इस प्रकार, 2026 के शुरुआती महीनों में नगर निगम द्वारा चलाया गया यह विशेष अभियान शहरवासियों को गुणवत्तापूर्ण और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के प्रयासों में मील का पत्थर साबित होगा।

विक्रमादित्य सिंह मलिक
नगर आयुक्त

नगर निगम जलकल विभाग द्वारा शहर के प्रत्येक नागरिक तक स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल पहुँचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से हमने नलकूप, हैंडपंप, पानी की टंकियों और सी.डब्ल्यू.आर. की नियमित टेस्टिंग के लिए एक विशेष टीम गठित की है। टीम घर-घर जाकर जल के नमूने एकत्र करेगी और क्लोरीन स्तर, पाइपलाइन लीकेज, टंकी की सफाई सहित पूरे सिस्टम की जांच करेगी। हमारा लक्ष्य है कि प्रत्येक उपभोक्ता को मानक अनुरूप गुणवत्तापूर्ण जल उपलब्ध हो। इस अभियान के तहत पुराने पाइपलाइन को बदलने और जल वितरण प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ बनाने का काम प्राथमिकता से किया जाएगा। मैं सभी संबंधित अधिकारियों और क्षेत्रीय पार्षदों से अनुरोध करता हूँ कि वे इस अभियान में पूर्ण सहयोग सुनिश्चित करें। हमारा मिशन है-गाजियाबाद के हर घर तक शुद्ध और सुरक्षित पेयजल पहुँचाना, और इसके लिए हर आवश्यक कदम उठाया जाएगा।
विक्रमादित्य सिंह मलिक
नगर आयुक्त