एचआईएमटी के छात्र-छात्राओं को मिले स्मार्टफोन

ग्रेटर नोएडा। एचआईएमटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राप्त सूची के अनुसार विधि विभाग, शिक्षा विभाग, बायोटेक विभाग, मैनेजमेंट एवं आई.टी. विभाग के छात्र-छात्राओं को 850 स्मार्टफोन वितरित किए गए। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि संस्थान के चेयरमेन हेम सिंह बंसल ने किया। कार्यक्रम के दौरान सभी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि हेम सिंह बंसल, समूह निदेशक डॉ सुधीर कुमार, डॉ त्रिभुवन अग्रवाल, डॉ सुधीर राजगुरु, डॉ मनोरमा, डॉ सनातन शर्मा, डॉ नरेन्द्र उपाध्याय, डॉ दिनेश कुमार के कर कमलों द्वारा स्मार्टफोन वितरित किए। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना के माध्यम से प्राप्त हुए स्मार्टफोन द्वारा सभी छात्र-छात्राएं बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।

वर्तमान समय में तकनीकी आधारित शिक्षा की आवश्यकता है जिसमें स्मार्टफोन एक अहम भूमिका निभा सकता है। किताबों के साथ-साथ स्मार्टफोन का उपयोग कर छात्र-छात्राएं अपने विद्यार्थी जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते है। संस्थान के समूह निदेशक डॉ सुधीर कुमार ने छात्र-छात्राओं को मोबाइल वितरण करते हुए कहा कि इस डिजिटल शक्ति अभियान का उद्देश्य ही प्रदेश के छात्र-छात्राओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना है। हरलाल स्कूल ऑफ लॉ के प्रधानाचार्य डॉ त्रिभुवन कुमार अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन के सदुपयोग से जुड़कर अपने जीवन को और सफल बनाने के लिये जागरूक किया। समस्त छात्र-छात्राओ ने स्मार्टफोन प्राप्त करके बहुत खुश हुए एवं सरकार की इस योजना का आभार प्रकट किया।