होली पर्व: बैंक्वेट हॉल, रेस्टोरेंट एंव ढाबों पर आबकारी विभाग ने मारा छापा

-राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा बाहरी राज्यों से शराब लाने वालों पर निगरानी
-अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए चला विशेष अभियान 
गाजियाबाद। होली पर्व को अब कुछ दिन ही शेष बचे हैं। होली पर्व को लेकर होटल और ढाबों पर अवैध शराब की बिक्री को लेकर आबकारी विभाग पहले ही सतर्क हो गया हैं। वहीं नेशनल हाईवे पर वाहनों की चेकिंग के साथ-साथ ट्रेन एवं बस में सफर करने वाले यात्रियों की भी चेकिंग की जा रही हैं। त्योहार सीजन में शराब की खपत बढ़ जाती है। खपत बढ़ने पर नकली शराब का धंधा भी जोर पकडऩे लगता है। अवैध शराब की बिक्री एवं निर्माण व परिवहन पर रोक लगाने के लिए जिले में आबकारी विभाग विशेष अभियान चला रहा है। जनपद में चल रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी की कई टीमें गठित की गई है। यह टीमें नियमित रूप से रेस्टोरेंट, बार, ढाबे, शराब की दुकान, चेक पोस्ट, बॉर्डर क्षेत्रों में छापेमारी कर रही रही है।
जिला आबकारी अधिकारी के सख्त निर्देश है कि बगैर अनुमति के किसी भी कार्यक्रम में शराब परोसे जाने की शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। अलबत्ता रेस्टोरेंट, क्लब और मैरिज होम संचालकों को नियम-कानूनों का पालन करना चाहिए। नियमों का उल्लंघन करने वाले रेस्टोरेंट, बार एवं ढाबों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि होली पर्व को लेकर आबकारी विभाग की टीम द्वारा लगातार चेकिंग एवं दबिश की कार्रवाई की जा रही हैं। बुधवार को भी आबकारी निरीक्षक अखिलेश बिहारी वर्मा, आशीष पाण्डेय, अभय दीप सिंह, त्रिभुवन सिंह हयांकी, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, राकेश त्रिपाठी एवं अनुज वर्मा की संयुक्त टीम द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में संचलित रेस्टोरेंट, बार, ढाबे, शराब की दुकानों का निरीक्षण किया। जांच में लगभग सभी शराब की दुकान पर स्टॉक और रजिस्टर के हिसाब से सही मिली।
निरीक्षकों के द्वारा बार कोड से शराब की बोतल की गुणवत्ता चेक की गई। निरीक्षण के समय कोई अनियमितता नहीं पायी गयी। निरीक्षण के दौरान रेस्टोरेंट, बार, ढाबा एवं शराब दुकानों के संचालकों को नियमानुसार बिक्री करने के निर्देश दिए। बैंक्वेट हॉल एंव रेस्टोरेंट के संचालकों को आबकारी विभाग द्वारा प्रदान किए जाने वाले ऑकेजनल बार लाइसेंस के बारे में जानकारी भी दी गयी। बिना लाइसेंस शराब परोसने की शिकायत मिलने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई।
गौरतलब हो कि जनपद में अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए आबकारी विभाग की टीम ने शराब तस्करों के संबंधित ठिकानों पर दबिश एवं हाईवे पर संचलित ढाबों के साथ-साथ शहरी क्षेत्र के होटल एवं रेस्टोरेंट के अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा बाहरी राज्यों से शराब लाने वालों पर नजर बनाए हुए है। आबकारी विभाग समय-समय पर रूटीन चेकिंग के क्रम में इस बात की तस्दीक करता है कि सभी शराब की दुकान के लाइसेंस धारक विभाग की ओर से निर्धारित मानकों के अनुरूप ही संचालित करें।
शराब माफिया में दिखा आबकारी विभाग की कार्रवाई का खौफ
कच्ची शराब के नाम से मशहूर हिंडन खादर क्षेत्र जहां त्योहारी एवं चुनाव में शराब की भट्टियां धंधकती नजर आती थी। वहीं अब अवैध शराब के कारोबार से माफिया भागते नजर आ रहे हैं। कच्ची शराब को लेकर आबकारी विभाग की टीम द्वारा जिस तरह से कार्रवाई की गई, उसका नतीजा यह रहा कि शराब माफिया भी अब आबकारी की कार्रवाई से नतमस्तक नजर आ रहे हैं। पूर्व मेंं की गई कार्रवाई में आबकारी विभाग को काफी सफलता मिली हैं। मगर इस बार की कार्रवाई में आबकारी विभाग को कुछ नही मिला, या फिर यूं कहा जाए कि शराब माफिया ने भी इस अवैध कार्य से हाथ जोड़ लिया हैं।
बुधवार तड़के करीब 3 बजे आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा, आबकारी निरीक्षक अखिलेश बिहारी वर्मा, आशीष पाण्डेय, अभय दीप सिंह, त्रिभुवन सिंह हयांकी, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, राकेश त्रिपाठी की संयुक्त टीम द्वारा थाना टीला मोड़ अंतर्गत सीती हिंडन खादर क्षेत्र पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध कच्ची शराब तथा लहन बरामद नहीं हुआ और न ही भट्टी जलती हुई दिखाई दी। जबकि होली पर्व आते ही शराब माफिया महीनों पहले ही कच्ची शराब की भट्टी को जलाना शुरु कर देते हैं। लेकिन हाल ही में लगातार हुई आबकारी विभाग की कार्रवाई और निगरानी के चलते माफिया ने भी इस बार अवैध शराब के कारोबार से तौबा कर लिया हैं। यही वजह है कि इधर शराब माफिया अपनी भट्टी को जलाते है, उधर आबकारी विभाग की टीम धावा बोलकर भट्टी को ध्वस्त कर देती है।