बिना नक्शा स्वीकृत कराए बिल्डिंगों पर चला जिला पंचायत का हंटर, नोटिस जारी

-15 दिन में नक्शा पास नहीं कराने पर होगी सीलिंग की कार्रवाई : धर्मजीत त्रिपाठी

बुलंदशहर। जिले में बिना नक्शा स्वीकृत कराए बिल्डिंग बनाने वालों पर जिला पंचायत ने अपना हंटर चलाना शुरु कर दिया है। जिला पंचायत के अधिकारियों द्वारा नोटिस जारी कर चेतावनी दी जा रही है। 15 दिन में नक्शा पास नहीं कराने पर सीलिंग कार्रवाई की जाएगी। जिले में बहुत सी कॉमर्शियल बिल्डिंग बिना नक्शा पास कराए बना दी गई हैं, जो नियम विरुद्ध हैं। नोटिस मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया है।

जिला पंचायत बुलन्दशहर अपने क्षेत्रांतर्गत हॉस्पिटल, मल्टीस्टोरीज बिल्डिग़, अपार्टमेंट, कॉलोनी या बड़े मकान के निर्माण के पूर्व नक्शा जरूरी कर दिया है। ऐसे लोगों को जिला पंचायत से नक्शा पास करना पड़ेगा। अगर कोई बिना नक्शा पास किए ही निर्माण कार्य करता है और जिला पंचायत को इसकी जानकारी होती है तो निर्माण कार्य रोक दिया जाएगा। इसके बाद मालिक पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। क्योंकि आवश्यकतानुसार जिला पंचायत से बिना नक्शा पास हुए प्रोजेक्ट को ध्वस्तीकरण के भी अधिकार हैं। कुछ लोग बिना नक्शा स्वीकृत के अवैध रुप से प्लाटिंग कर लेते है। विज्ञापन प्रसारित कर भोले-भाले लोगों को अपने झांसे में लेने का प्रयास करते है। अत: ऐसे लोगों से सावधान रहें। वर्तमान में जिला पंचायत क्षेत्रांतर्गत सोमनाथ एन्क्लेव प्रथम व द्वितीय एवं श्री राधा कुंज एनक्लेव का नक्शा पास नहीं होने पर नोटिस जारी किया गया है। समय पूरा होने के बाद खाता सीज एवं ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जिला पंचायत द्वारा की जाएगी।

अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी ने बताया जिला पंचायत क्षेत्रांतर्गत ऐसे निर्माणों की सूची बनाकर नोटिस जारी किया जा रहा है, जिन्होंने जिला पंचायत से अपना नक्शा स्वीकृत नही कराया है। सोमवार को 20 से अधिक लोगों को मौके पर जाकर गुलावठी विकास खंड क्षेत्रांतर्गत जिला पंचायत की टीम द्वारा निर्माण स्थल पर नोटिस चस्पा किया गया । 15 दिन में नक्शा पास नहीं कराने पर सीलिंग कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई और संबंधित के खिलाफ एफआईआर भी की जाएगी। इसी के साथ लोगों से भी अपील की जा रही है कि बिना नक्शा स्वीकृत के कोई भी प्लॉट न खरीदें।