नगर निगम है तो शहर में सभी काम मुमकिन है

– म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य मलिक के नेतृत्व में लगातार 72 घंटे तक पीएम के कार्यक्रम स्थल पर डटे रहे निगम अधिकारी
– कठिन चुनौतियों के बीच चंद दिनों में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से संबंधित सभी कामों को कराया पूरा, हो रही है निगम की तारीफ
– वसुंधरा सेक्टर-8 स्थित पीएम की सभा स्थल पर पड़ा था आरआरटीएस का कई टन मलबा, चारों तरफ बसी हुई थी झुगियां

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। साहिबाबाद से दुहाई के बीच शुरू हुए रैपिडेक्स नमो भारत ट्रेन का उद्घाटन कार्यक्रम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा की सफलता के बाद गाजियाबाद नगर निगम की जमकर तारीफ हो रही है। कम समय में कामों को पूरा करने को लेकर निगम अधिकारियों की मेहनत और प्रतिबद्धता काबिले तारीफ रही। जनसभा से पहले लगातार 72 घंटे तक म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देशन में निगम अधिकारी कार्यक्रम स्थल की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए मौके पर ही डटे रहे। नगर निगम की मुस्तैदी और तत्परता का आलम यह रहा है कि स्वयं म्युनिसिपल कमिश्नर रात में कई बार कार्यक्रम स्थल पर पहुंच जाते। मौके पर ही अधिकारियों से कामों की प्रगति और काम को पूरा करने में आ रही दिक्कतों की जानकारी लेकर तत्काल उसका निराकरण कराते। अधिकारियों की इसी मेहनत का नतीजा है कि कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ और कहीं कोई बड़ी कमी नहीं दिखाई दी।

पिछले कुछ समय से नगर निगम के कामकाज और कार्यशैली में आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिल रहा है। बात चाहे हिंडन नदी में आई बाढ़ से प्रभावित परिवारों तक मदद पहुंचाने की रही हो या दिल्ली में हुए जी -20 से पहले गाजियाबाद शहर को चमकाने की या फिर चंद दिनों पहले प्रधानमंत्री द्वारा रैपिडेक्स नमो भारत ट्रेन के उद्घाटन की। सभी मौकों पर नगर निगम ने साबित किया कि वह कम से कम समय में और कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी समयबद्धता और पूरी प्रतिबद्धता से कामों को पूरा कर सकता है। गाजियाबाद नगर निगम की कार्यशैली को देखकर अब कहा जाने लगा है कि नगर निगम है तो कम समय में भी शहर में कामों को पूरा करना और समस्याओं का निदान करना मुमकिन है। निगम अधिकारी सिर्फ मातहतों को निर्देश देकर काम नहीं करवाते बल्कि वरिष्ठ अधिकारी स्वयं मौके पर मौजूद होकर कामों को पूरा करवाते हैं।

जितने भी सरकारी विभाग है जिसमें सबसे अधिक लानत मलानत नगर निगम की होती है। दरअसल नगर निगम के कामकाज में आम शहरवासी की सबसे अधिक दखलंदाजी रहती है। यही वजह है कि नगर निगम हमेशा चर्चाओं में बना रहता है। बहरहाल प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सफलता के बाद नगर निगम की खूब तारीफें हो रही है। वसुंधरा सेक्टर 8 में शुक्रवार को पीएम जनसभा का आयोजन था। जनसभा स्थल पर आरआरटीएस के कंक्रीट मलबों का ढ़ेर लगा हुआ था, चारों तरफ ­झुग्गी झोपडी थी। सड़कों पर धूल उड़ती रहती थी और ग्रीनरी का दूर-दूर तक नामोंनिशान नहीं था। इंदिरापुरम सीआईएसएफ से रैपिडेक्स साहिबाबाद स्टेशन और सभा स्थल तक आने वाली सड़क खस्ताहाल थी। नगर निगम ने सड़कें दुरूस्त कराने, ग्रीनरी डेवलप करने, पानी का छिड़काव करने, बिजली के पोल ठीक करने, पूरे ट्रांस हिंडन क्षेत्र को कूड़ा मुक्त करने के लिए खासी मशक्कत की। पिछले एक सप्ताह से नगर निगम की टीम दिन रात डटी रही। स्थानीय लोग बताते हैं कि शहर में पहले भी कई बड़े बड़े कार्यक्रम हुए हैं लेकिन इतना मेंटिनेंस का काम पहले कभी होते नहीं देखा, जितना पिछले सात दिनों में देखा गया।