अवैध हथियारों का सौदागर मंहगे घोड़े पालने का है शौकीन

-हथियार बेचकर अकूत संपत्ति कमाता आ रहा था
-बुलंदशहर पुलिस को कोई भनक तक नहीं लग पाई

गढ़मुक्तेश्वर। हथियार बेचकर अकूत संपत्ति कमाता आ रहा सफेदपोश नेता मंहगे घोड़े पालनेका भी शौकीन, परंतु कई सालों से चल रही उसकी सौदागरी की बुलंदशहर पुलिस को कोई भनक तक नहीं लग पाई। बहादुरगढ़ पुलिस ने अवैध हथियारों के जखीरे के साथ जनपद बुलंदशहर के कस्बा बुगरासी निवासी जिस नवेद पठान को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, वह एक सियासी पार्टी से जुड़ा सफेदपोश नेता भी है और जिलाध्यक्ष के पद का दायित्व भी निभा चुका है। बहादुरगढ़ पुलिस की गिरफ्त में आने पर हथियारों की सौदागरी की पोल खुलने के बाद अब इस सफेदपोश नेता की काली करतूतों की कलई भी खुलकर सामने आ गई है। नवेद पठान  राजनीतिक पार्टी के संगठन विस्तार की आड़ में कई सालों से अवैध हथियारों की सौदागरी करता आ रहा था, जिससे वर्तमान में वह अकूत संपत्ति का मालिक बना हुआ है। जानकार एवं करीबी लोगों का साफ तौर पर कहना है कि नवेद पठान मंहगे घोड़े पालने के साथ ही लग्जरी कार और हथियार रखने का भी शौकीन है, जो कुछ ही महीनों के भीतर कार बदलने में लाखों की रकम खर्च कर डालता था। सियासत की आड़ लेकर अवैध हथियारों की सौदागरी के गोरखधंधे से अकूत संपत्ति कमाने वाले नवेद पठान की असलियत जग जाहिर होने पर कस्बा बुगरासी के लोग अब खुलेआम उसके मंहगे शौकों से लेकर इर्दगिर्द रहने वालों के विषय में भी खूब चर्चा कर रहे हैं, परंतु कई सालों तक उसके द्वारा की गई हथियारों की सौदागरी के विषय में कोई भनक तक न लग पाना बुलंदशहर पुलिस के साथ ही वहां के खुफिया विभाग की एक बड़ी विफलता साबित हुई है। जानकारों का तो यहां तक कहना है कि सियासी पार्टी के बड़े नेताओं के साथ ही नवेद पठान की पुलिस से लेकर प्रशासन से भी काफी नजदीकी रहती थी, जिसके कारण उसके बंगले से लेकर फार्म हाउस पर अक्सर अधिकारी-कर्मचारियों की रंगीन दावतों का दौर चलता रहता था। अवैध हथियारों के सौदागर नवेद पठान की काली करतूत का पर्दाफाश होने के बाद क्षेत्र से जुड़े उन लोगों में भी बेचैनी व्याप्त है, जिनके पास नवेद का अक्सर आना जाना लगा रहता था। थाना प्रभारी नीरज कुमार का कहना है कि नवेद पठान ने बहादुरगढ़ क्षेत्र में जिन लोगों को अवैध हथियार बेचे हैं, उनकी धरपकड़ को बड़े स्तर पर प्रयास किया जा रहा है।