रविवार की लॉकडाउन बंदी समाप्ति तथा साप्ताहिक बंदी की शुरुआत पर जताई खुशी

एक सुर में व्यापारी बोले…योगी जी धन्यवाद

उदय भूमि ब्यूरो
पिलखुवा।
जैसे ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का मैसेज व्यापारियों के कानों में पहुंचा। की रविवार को होने वाली लॉकडाउन बंदी अब लागू नहीं होगी ।उस शहर के साप्ताहिक अवकाश के आधार पर ही साप्ताहिक बंदी लागू होगी ।तो व्यापारियों के चेहरे खिल उठे। हापुड़ जनपद के धौलाना ,पिलखुआ, हापुड़, बक्सर ,सिंभावली, गढ़मुक्तेश्वर, बहादुरगढ़ के व्यापारियों ने एक सुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया। धन्यवाद दिया। तथा प्रसन्नता व्यक्त की। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने कहा की प्रांतीय अध्यक्ष के माध्यम से लखनऊ में साप्ताहिक बंदी लागू करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया था। जिसका योगी जी ने सम्मान किया है। हापुड़ नगर के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल कसेरा ने कहा कि अब बाजारों में ग्राहकों को पुराने ही शेड्यूल के आधार पर आने से सुगमता बनेगी तथा व्यापार में वृद्धि होगी। सरकार को राजस्व में बढ़ोतरी भी होगी। पिलख के नगर अध्यक्ष संतोष गोयल ने बताया की पिलखुवा में साप्ताहिक बंदी सोमवार की होती है। रविवार को नौकरी पेशा वाले लोग सुलभता के साथ सामान खरीद सकेंगे। अब तक नौकरी पेशा लोगों को रविवार को बाजार बंद होने के कारण दिक्कत होती थी। जो अब नहीं होगी उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश मंत्री पंकज मित्तल ने कहा कि पूरे प्रदेश में पुरानी साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था लागू किए जाने के लिए हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। यह व्यापारी हित में सटीक और अच्छा निर्णय है।
जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रवक्ता व पिलखुवा जीटी रोड इकाई के अध्यक्ष अनिल तोमर ने कहा की उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल के ज्ञापन को सम्मान देकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने व्यापारी हित में सराहनीय कार्य किया है।
फोटो न: 2