रामपुर में अवैध शराब का जड़ से सफाया, आग उगल रही कच्ची शराब की भट्टी को किया नष्ट

-दीपावली से पहले विशेष अभियान, गांव-शहर में छापेमारी जारी
-लाइसेंसी दुकानों और राजमार्गों पर गुप्त निरीक्षण, टेस्ट परचेजिंग से हो रही जांच
-अवैध भट्टियों पर बुलडोजर, दोषियों पर नियमानुसार कार्रवाई
-जिला आबकारी अधिकारी ने कि जनता से सहयोग की अपील, सुरक्षा और शांति सुनिश्चित करने का दावा

उदय भूमि संवाददाता
रामपुर। दीपावली के अवसर पर जनपद रामपुर में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ आबकारी विभाग ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। जिले में अवैध शराब के उत्पादन, बिक्री और परिवहन को रोकने के लिए जिला आबकारी अधिकारी हिम्मत सिंह ने पूरी कमान स्वयं संभाली है। उनके नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम दिन-रात मोर्चा संभाले हुए है और देहात क्षेत्र में अवैध शराब की भट्टी और तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है। जिला आबकारी अधिकारी हिम्मत सिंह ने कहा कि त्योहारों के दौरान अवैध शराब का कारोबार बढ़ जाता है, जिससे न केवल कानून का उल्लंघन होता है, बल्कि आम लोगों, विशेषकर युवाओं की सुरक्षा को भी खतरा होता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस बार किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी और सभी अवैध शराब के मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आबकारी निरीक्षक अरविंद कुमार मिश्रा, प्रफुल्ल कुमार सिंह, नंदिनी यादव, संजय कुमार, राम आधार पाल और अनुपम सिंह की टीम ने अपने-अपने क्षेत्रों में मोर्चा संभाल लिया है। जिला आबकारी अधिकारी हिम्मत सिंह के निर्देश पर टीम ने राजमार्ग और राष्ट्रीय मार्ग पर वाहनों की संघन चेकिंग शुरू कर दी है। इसके तहत किसी भी संदिग्ध वाहन को रोका जा रहा है और उसमें अवैध शराब होने पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है।

इसके अलावा जिला आबकारी अधिकारी हिम्मत सिंह ने लाइसेंसी दुकानों की निगरानी के लिए विशेष कदम उठाए हैं। दुकानों पर औचक निरीक्षण किया जा रहा है और विक्रेताओं की कार्यशैली पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। विभाग की टीम गुप्त रुप से टेस्ट परचेजिंग भी कर रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी विक्रेता नियमों का उल्लंघन न करे। हिम्मत सिंह की सख्ती और निर्णायक रवैये ने इस अभियान को और प्रभावशाली बनाया है।
सोमवार को आबकारी निरीक्षक संजय कुमार की टीम और आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन मुरादाबाद की संयुक्त टीम ने तहसील बिलासपुर के ग्राम बेरखेड़ा में अवैध शराब की भट्टी पर दबिश दी। इस दौरान लहन और कच्ची शराब बनाने के उपकरणों को नष्ट किया गया और बरामदगी के आधार पर नियमों के अनुसार कार्रवाई की गई। हिम्मत सिंह ने स्पष्ट किया कि अवैध शराब उत्पादन में शामिल किसी भी व्यक्ति को कानूनी प्रक्रिया से नहीं बचाया जाएगा।

अधिकारियों का कहना है कि जिले में चलाया जा रहा विशेष प्रवर्तन अभियान अब तक की सबसे सख्त कार्रवाई है। इसके तहत केवल भट्टी का ध्वस्त होना ही नहीं, बल्कि अवैध शराब तस्करों की पहचान कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजने तक का काम किया जा रहा है। अधिकारी बताते हैं कि हिम्मत सिंह के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब की जड़ को समाप्त करने के लिए पूरी रणनीति तैयार की है।जिला आबकारी अधिकारी हिम्मत सिंह का कहना है कि विभाग का मुख्य उद्देश्य केवल अवैध शराब को रोकना ही नहीं है, बल्कि लोगों को सुरक्षित और जागरूक बनाना भी है। उन्होंने कहा कि उनका अभियान सिर्फ शहर तक सीमित नहीं है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसकी सघन जांच चल रही है।

उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे अवैध शराब की किसी भी सूचना के लिए विभाग को सहयोग दें। इस अभियान के चलते अब तक कई अवैध भट्टियों और तस्करों पर कार्रवाई की जा चुकी है। अधिकारी बताते हैं कि दीपावली के अवसर पर यह अभियान और तेज कर दिया जाएगा। हिम्मत सिंह की सख्ती और कार्यशैली ने पूरे जिले में अवैध शराब तस्करों के लिए चेतावनी का संदेश दे दिया है। हमारा लक्ष्य स्पष्ट है, रामपुर को अवैध शराब मुक्त बनाना और लोगों को सुरक्षित त्योहार मनाने का अवसर देना। इस अभियान में कोई समझौता नहीं होगा। हिम्मत सिंह ने जनता से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा कि कोई भी अवैध गतिविधि देखे तो तुरंत हमें सूचित करें। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि समाज में सुरक्षित माहौल और त्योहारों की शांति बनाए रखने के लिए विभाग पूरी तत्परता के साथ काम कर रहा है।

हिम्मत सिंह
जिला आबकारी अधिकारी

दीपावली के मद्देनजर जिले में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और परिवहन पर विशेष नजर रखी जा रही है। अवैध शराब के खिलाफ विभाग ने एक विशेष अभियान चलाया है, जिसमें दिन-रात छापेमारी, वाहनों की जांच और लाइसेंसी दुकानों पर गुप्त निरीक्षण शामिल हैं। विभाग का उद्देश्य न केवल राजस्व बढ़ाना है, बल्कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोगों को सुरक्षित और अवैध शराब मुक्त वातावरण उपलब्ध कराना भी है। जिन जगहों पर अवैध शराब बनाने की भट्टियाँ पाई जाती हैं, वहाँ तत्काल बुलडोजर और नियमानुसार कार्रवाई की जाती है। हम किसी भी हालत में अवैध शराब की बिक्री या निर्माण की अनुमति नहीं देंगे। इसके लिए हमारी टीम पूरी तरह से तैयार है और हर मोर्चे पर सक्रिय है। जो भी व्यक्ति नियम का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हिम्मत सिंह
जिला आबकारी अधिकारी