गाजियाबाद में टीचर्स की खाली बोतल में चंड़ीगढ़ की शराब भरकर करता था तस्करी

-बोतल पर यूपी का लेवल और क्यूआर लगाकर करते थे पैकिंग
-चंड़ीगढ़ मार्का डेढ़ लाख की शराब समेत तस्कर गिरफ्तार
-20 खाली बोतल, 760 विभिन्न ब्रांड के ढक्कन और 59 क्यूआर कोड बरामद

गाजियाबाद। जनपद में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आबकारी विभाग की टीम ने एक ऐसे शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। जो यूपी शराब की पुरानी बोतलों को कबाड़ी से खरीदता थे। इसके बाद इन बोतलों में चंड़ीगढ़ और हरियाणा की शराब भरता था। उस पर यूपी का लेबल लगाकर बिक्री करते थे। शक न हो इसके लिए शराब की बोतल पर क्यूआर कोड भी लगाता था। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए से अधिक है। वहीं अवैध शराब के कारोबार में लिप्त तीन तस्कर फरार हो गए।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली विजय नगर क्षेत्र में एक व्यक्ति बाहरी राज्यों की शराब को खाली बोतल में भरकर उस पर यूपी का लेवल, क्यूआर कोड लगाकर बेच रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय की टीम गठित की गई। आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय एवं विजय नगर थाना प्रभारी अनिता चौहान की संयुक्त टीम द्वारा सर्वोदय नगर शिव मंदिर के पास गली नंबर 3 से रंगेहाथ शराब की खाली बोतल में हरियाणा की शराब भर रहे राजू पुत्र राम प्रकाश सिंह निवासी मकान नंबर 84, सर्वोदय नगर को गिरफ्तार किया गया।

जिसके घर से टीम ने काली पन्नी में भरी हुई 111 ऐस विहस्की की 171 बोतले (प्रत्येक 750 एमएल) चंडीगढ़ मार्का बरामद किया गया। चंडीगढ़ प्रान्त से लाई गई व्हिस्की को पलटकर उत्तर प्रदेश में बिक्री के लिए भरी हुई रॉयल स्टेज की 8 बोतल (180 एमएल), रॉयल स्टेज की 9 बोतल (375 एमएल), टीचर्स की तीन बोतल (180 एमएल), इंपीरियल ब्लू की 9 बोतल (375 एमएल), मेकडॉवल नंबर-1 की 4 बोतल (375 एमएल) और विभिन्न ब्रांड रॉयल स्टेज, ब्लेेंडर्स प्राइड, मैकडॉवल, रॉकफोर्ड, इम्पीरियल ब्लू की 20 खाली बोतल, 760 विभिन्न ब्रांड के ढक्कन और 59 क्यूआर कोड बरामद किया गया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि पकड़ा गया तस्कर शातिर किस्म का है, जो कि हरियाणा व चंड़ीगढ़ से सस्ती शराब लाकर उसे खाली बोतल में भरता था और उस पर यूपी का लेवल, ढक्कन व क्यूआर कोड लगाता था। अवैध शराब के कारोबार में अजय, गोविंद और गौरव भी शामिल है। जो शराब की बोतलों को क्षेत्र में बेचने का कारोबार करते थे। तीनों फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे है। विजय नगर थाने में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

महिला शराब तस्कर गिरफ्तार
जिला आबकारी अधिकारी ने बताय कि आबकारी निरीक्षक अनुुज वर्मा की टीम द्वारा शनिवार सुबह थाना लोनी बॉर्डर एवं ट्रोनिका सिटी अंतर्गत ख़ुशी वाटिका, राहुल गार्डन आदि स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान महिला शराब तस्कर सरस्वती पत्नी स्वर्गीय प्रेमपाल निवासी ख़ुशी वाटिका खड्डा को अवैध शराब की बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 3 पेटी (146 पौवे) मोट्टा मसालेदार देसी शराब हरियाणा मार्का बरामद किया गया।

जिसके खिलाफ थाना ट्रोनिका सिटी में आबकारी अधिनियम की धारा 60, 63 के तहत अभियोग पंजीकृत कराते हुए जेल भेजा गया। पकड़ी गई महिला तस्कर पूर्व में भी शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुकी है। जो कि जेल से छूटने के बाद फिर से अवैध शराब का कारोबार कर रही थी। पुलिस से बचने के लिए घर के अंदर ही शराब को छिपाया हुआ था। जब भी कोई शराब लेने के लिए आता तो घर से ही शराब की सप्लाई करती थी। अवैध शराब के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान आगे भी जारी रहेगा।