गाजियाबाद में राह चलती महिलाओं से तमंचे के नोंक पर मामा-भांजे करते थे लूटपाट, तीन गिरफ्तार

गाजियाबाद। विजयनगर क्षेत्र में रास्ते में चलते हुए महिलाओं से कुंडल व अन्य जेवर लूटने वाले मामा-भांजा और लूट का सामान बेचने वाले 3 शातिर लुटेरों को विजयनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 14 मार्च और 27 मार्च को दो महिलाओं से लूटे सोने के 4 कुंडल, तमंचा, दो कारतूस, घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। रविवार को विजयनगर थाने में पे्रस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीसीपी सिटी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने एसीपी कोतवाली प्रियाश्री पाल की मौजूदगी में दो लूट का खुलासा किया। डीसीपी ने बताया कि तीनों शातिर लुटेरे है। रास्ते में चलती महिलाओं से बातचीत कर पीछे से बाइक पर आकर कुंडल, चेन आदि लूटकर फरार हो जाते है। विजयनगर क्षेत्र में दो महिलाओं से कुंडल लूटे थे। उन्होंने बताया कि विजयनगर थाना प्रभारी ब्रजेश सिंह ने टीम के साथ रविवार को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर लूट करने वाले शातिर लुटेरे शारिक पुत्र मोहम्मद उमर निवासी नंगला गोविंदपुरम थाना ककोड़ बुलंदशहर, शाकिर पुत्र शाबिर निवासी लालपुर सौलाना थाना धौलाना जिला हापुड़ दोनों मामा-भांजे है।

जबकि लूट का सामान बेचना वाला मोहम्मद खालिद पुत्र नसरूद्दीन निवासी ग्राम दहरा मोहल्ला मिरचयान चौपाल को आर्मी ग्राउंड भूूड़भारत नगर चौकी सेक्टर-9 विजयनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। शारिक और उसका मामा शाकिर दोनों लूट करते थे। पूछताछ में बताया कि हम नशा करने के आदी है, बाइक पर सवार होकर रास्ते में घूम रही महिलाओं एवं ई रिक्शा में बैठी महिलाओं के जेवर लूटकर फरार हो जाते थे। लूट के सामान से जो रुपए मिलते थे। उसे आपस में बांट लेते है। तमंचा लोगों को डराने के लिए साथ रखते थे। डीसीपी ने बताया कि शारिक के खिलाफ लूट के गाजियाबाद व गौतमबुद्धनगर में तीन मुकदमे और इसके मामा शाकिर के खिलाफ दो चोरी और जनपद बुलंदशहर में 4 मुकदमे, लूट, हत्या के प्रयास, आम्र्स एक्ट के हापुड़ में तीन समेत 9 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।