कौशाम्बी-वैशाली में 10 घण्टे बत्ती गुल ने मचाया हाहाकार

-पार्षद प्रतिनिधि और बिजली अधिकारियों की कड़ी मशक्कत से लौटी बिजली, लोगों ने ली राहत की सांस

गाजियाबाद। कौशाम्बी-वैशाली सेक्टर एक की निर्दलीय निगम पार्षद कुसुम गोयल के पार्षद प्रतिनिधि मनोज गोयल, पूर्व पार्षद ने बताया कि 132 केवीए सब स्टेशन वैशाली में आई अप्रत्याशित फॉल्ट की वजह से सप्लाई मंगलवार की रात 1 बजे से लेकर बुधवार की सुबह 11 बजे तक बाधित रहीं। जिसके चलते वीवीआईपी क्षेत्र में हाहाकार मच गया। कहीं एसी और पंखे नहीं चल पाए तो कहीं पानी की किल्लत महसूस हुई। वहीं, इससे परेशान लोगों ने क्षेत्रीय नेताओं-कुसुम गोयल व मनोज गोयल को फोन करने शुरू कर दिए। उसके बाद पार्षद प्रतिनिधि और पूर्व पार्षद मनोज गोयल ने जब मौके पर पहुंचकर एसडीओ शशांक शुक्ला से बातचीत की तो उन्होंने बताया रात भर उनका स्टाफ फॉल्ट सही करने में लगा रहा। तब जाकर सुबह 11 बजे बिजली की सप्लाई सब जगह चालू हो पाई है।

इससे पूर्व जब देर रात मनोज गोयल ने बिजली अधिकारियों से सम्पर्क करने की कोशिश की तो उन्हें बताया गया कि मंगलवार की रात 1 बजे से कौशांबी और सेक्टर-1 वैशाली में बिजली नहीं है। वहीं कारण समझाते हुए बताया कि सेक्टर 1 वैशाली स्थित 132 केवी सब स्टेशन पर फाल्ट की वजह से सप्लाई नहीं हो पा रही है। लेकिन अधिकारियों से बात करने पर बताया कि जल्दी सप्लाई आने वाली है। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व बिजली मंत्री अरविंद कुमार शर्मा के निर्देश के मुताबिक, जैसे ही फाल्ट के चलते बिजली गुल हुई, अधिकारियों ने अपनी टीम को पोल और ट्रांसफार्मर चेक करने के लिए दौड़ा दिया।

काफी मशक्कत के बाद जब फाल्ट समझ में आई तो विद्युत अभियंता और कर्मचारी उसे ठीक करने में जुट गए। लगभग 11 बजे सुबह काम पूरा हुआ और लाइन चालू हुई। इस बीच कर्मचारी न नींद ले पाए और न चाय नाश्ता तक कर पाए, क्योंकि सरकार के आदेश को जमीन पर सफल होते हुए दिखाना था। वहीं, इस कड़ी मेहनत के लिए पार्षद कुसुम गोयल, पूर्व पार्षद मनोज गोयल और स्थानीय लोगों ने बिजली कर्मचारियों की कार्य निष्ठा की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं, लोगों ने अपने नेता कुसुम गोयल व मनोज गोयल का भी आभार जताया है, क्योंकि वो पल पल मरम्मत की खबर लोगों तक पहुंचाते रहे।