जीडीए इंजीनियरों के बदले कार्यक्षेत्र, जोन क्षेत्रों में संभाला काम

गाजियाबाद। जीडीए के प्रवर्तन और अभियंत्रण जोन में तैनात इंजीनियरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किए जाने के बाद जोन क्षेत्रों में कार्य संभाल लिया। जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के आदेश पर इंजीनियरों के कार्यक्षेत्र बदले गए। जीडीए ओएसडी गुंजा सिंह ने उपाध्यक्ष की अनुमति के बाद इंजीनियरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किए जाने के आदेश जारी किए है।इनमें जीडीए प्रवर्तन जोन-6 के प्रभारी अधिशासी अभियंता आलोक रंजन को अभियंत्रण जोन-6 की भी जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, अधिशासी अभियंता प्रशांत गौतम को पूर्व आवंटित कार्यों के साथ अभियंत्रण जोन-7 भी देखेंगे।वहीं,अधिशासी अभियंता लवकेश कुमार प्रवर्तन के साथ अभियंत्रण जोन-8 का कार्य देखेंगे।अधिशासी अभियंता अजीत कुमार बघाडिय़ा को सहायक प्रभारी विधि,अधिशासी अभियंता आरके वर्मा को अभियंत्रण जोन-2 व 4 की जिम्मेदारी दी गई हैं।इनके अलावा सहायक अभियंता प्रबुद्ध राज सिंह को सहायक अभियंता रूदेश शुक्ला के अवकाश से लौटने तक प्रवर्तन जोन-1 व सिविल अनुरक्षण का कार्य देखेंगे।

सहायक अभियंता कदीर अहमद को प्रवर्तन जोन-2,सहायक अभियंता अनिल शर्मा को प्रवर्तन जोन-3,सहायक अभियंता अनिल कछाड़े को प्रवर्तन व अभियंत्रण जोन-7, सहायक अभियंता अनुज कुमार को पूर्व के आवंटित कार्यों के साथ सहायक प्रभारी आईजीआरएस की जिम्मेदारी सौंपी गई।अवर अभियंता वीरेंद्र कुमार पांडेय को प्रवर्तन जोन-6 से अभियंत्रण जोन-6,अवर अभियंता परशुराम को प्रवर्तन जोन-5 से अभियंत्रण जोन-6,अवर अभियंता वीपी सिंह को प्रवर्तन जोन-5,अवर अभियंता राजेंद्र कुमार को प्रवर्तन व अभियंत्रण जोन-8,अवर अभियंता राजेश कुमार शर्मा को प्रवर्तन जोन-8 से अभियंत्रण जोन-2,अवर अभियंता ज्ञान प्रकाश द्विवेदी को प्रवर्तन जोन-5,अवर अभियंता राजीव कुमार को अभियंत्रण जोन-3, अवर अभियंता नीरज कुमार को प्रवर्तन जोन-6,अवर अभियंता सतेंद्र कुमार को प्रवर्तन व अभियंत्रण जोन-4,अवर अभियंता अनूप श्रीवास्तव को प्रवर्तन व अभियंत्रण जोन-4,अवर अभियंता कमलदीप को प्रवर्तन जोन-3 के साथ सिविल अनुरक्षण कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।