जनवरी तक पूरा होगा उत्तरांचल व पूर्वांचल भवन का निर्माण: विक्रमादित्य सिंह मलिक

-नगर आयुक्त ने निगम अधिकारियों के साथ किया भवनों का निरीक्षण

गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा शहर में कराए जा रहे उत्तरांचल एवं पूर्वांचल भवन का निर्माण कार्य जनवरी-2024 तक पूरा हो जाएगा। बुधवार को नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने उत्तरांचल एवं पूर्वांचल भवन का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने निगम के चीफ इंजीनियर एनके चौधरी को दोनों भवनों का भव्य रूप में कराए जा रहे निर्माण कार्य को जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने चीफ इंजीनियर एनके चौधरी, अधिशासी अभियंता देशराज सिंह,अधिशासी अभियंता फरीद अख्तर जैदी एवं कार्यदायी संस्था निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण करते हुए जल्द निर्माण पूरा करने के लिए निर्देशित किया।

नगर आयुक्त ने बताया कि नंदग्राम में निगम की 1661.91 वर्गमीटर जमीन पर निर्माण विभाग द्वारा 14वें वित्त आयोग के फंड 251.43 लाख रुपए की लागत से 3 मंजिला उत्तरांचल भवन (सामुदायिक भवन)का निरीक्षण किया जा रहा है। इस भवन का ग्राउंड फ्लोर 687 वर्गमीटर है। प्रथम तल 587 वर्गमीटर में है।ग्रीन एरिया 575.65 वर्गमीटर है। प्रस्तावित भवन पर निर्माण विभाग द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जनवरी-2024 तक तक इसका कार्य पूरा हो जाएगा। उत्तरांचल भवन का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद जनपद में उत्तरांचल समाज के निवासियों द्वारा अपने धार्मिक एवं अन्य कार्यक्रम इस भवन में किए जा सकेंगे। इसके बाद नगर आयुक्त ने मोहननगर क्षेत्र में 1495.9 वगमीटर भूमि पर 14वें वित्त आयोग के फंड 261.50 लाख रुपए की लागत 2 मंजिला पूर्वांचल भवन (सामुदायिक भवन) के किए जा रहे निर्माण का निरीक्षण किया।

भवन का ग्राउंड फ्लोर 622.38 वर्गमीटर है।प्रथम तल 623.38 वर्गमीटर में है। ग्रीन एरिया 308वर्गमीटर है। प्रस्तावित भवन पर निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य के चलते फिनिशिंग व खिड़की का कार्य संतोष जनक नहीं पाया गया। नगर आयुक्त ने पूर्वांचल भवन की फिनिशिंग एवं खिड़कियों के कार्य को गुणवत्तापूर्वक पूरा कराए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही निर्धारित समयावधि जनवरी 2024 तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। पूर्वांचल भवन का निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरान्त जनपद में पूर्वांचल समुदाय के निवासियों द्वारा अपने धार्मिक एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जा सकेंगे।

15वें वित्त से निर्मित सड़क का औचक निरीक्षण
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बुधवार को अर्थला मैट्रो स्टेशन के पास 15वें वित्त से निर्मित सड़क का औचक निरीक्षण किया। नगर आयुक्त के औचक निरीक्षण से हड़कंप मच गया। निर्माण विभाग द्वारा निर्मित की जा रही सड़क लम्बाई 125 मीटर एवं चैडाई 8 मीटर है। औचक निरीक्षण में नगर आयुक्त ने सड़क की थीकनेस की जांच की और देर रात्रि तक कार्य करने के लिए निर्माण विभाग की प्रंशसा भी की। उक्त सड़क निर्माण होने से क्षेत्र के स्थानीय नागरियों को यात्रा सुविधाजन होगी।

उक्त सड़क के निर्माण होने से डस्ट पॉल्यूसन पर भी रोक लगेगी। नगर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान कहा निर्माण कार्य में गुणवत्ता बेहतर होनी चाहिए। किसी भी निर्माण कार्य में खराब गुणवत्ता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बेहतर क्वालिटी की सामग्री इस्तेमाल करने की भी हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियन्ता निर्माण एनके चौधरी, अधिशासी अभियन्ता देशराज व एसएफए जैदी, सहायक अभियन्ता अनूप सिंह आदि उपस्थित रहे।