स्वतंत्रता दिवस: महापौर-नगर आयुक्त ने किया झंडारोहण

गाजियाबाद। स्वतंत्रता दिवस की 77वीें वर्षगांठ पर नगर निगम मुख्यालय एवं निगम के बालिका विद्यालय में धूमधाम से राष्ट्रीय पर्व मनाया गया। महापौर सुनीता दयाल एवं नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने निगम में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर नगर निगम के पार्षद एवं अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। नवयुग मार्केट चंद्रपुरी स्थित नगर पालिका बालिका विद्यालय में उत्साह के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

स्कूल की प्रधानाचार्या अंतिमा चौधरी के नेतृत्व में स्कूल अध्यापिका एवं स्टाफ  द्वारा बहुत ही सुंदर की गई तैयारियों की महापौर व नगर आयुक्त ने प्रशंसा की। नवयुग मार्केट स्थित दुर्गा भाभी चौक पर नगर निगम कार्यकारिणी उपाध्यक्ष राजीव शर्मा द्वारा महापौर एवं नगर आयुक्त के कर कमलों से शहीदों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। नगर निगम के स्कूलों, निगम मुख्यालय, मनन धाम मोरटा स्थित शहीद स्मारक में भव्य रूप से कार्यक्रम आयोजित किए गए। शहीद स्थल पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत शपथ भी दिलाई गई। वहीं, पौधारोपण कर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया।

महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने सभी शहर वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी साथ ही अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने की अपील की गई। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार सिंह, महाप्रबंधक जल आनंद त्रिपाठी, चीफ इंजीनियर एनके चौधरी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

जीडीए में सचिव ने किया ध्वजारोहण:
स्वतंत्रता दिवस पर जीडीए परिसर में सचिव राजेश कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर कहा कि हम सभी को मिलकर अपने कर्तव्यों को निष्ठापूर्वक करना चाहिए। उन्होंने जीडीए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ भी दिलाई। इस मौके पर अपर सचिव सीपी त्रिपाठी, ओएसडी सुशील कुमार चौबे,ओएसडी गुंंजा सिंह,फाइनेंस कंट्रोलर अशोक कुमार वाजपेयी,प्रभारी चीफ इंजीनियर मानवेंद्र कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता आलोक रंजन,लवकेश कुमार, प्रशांत गौतम, आरके सिंह समेत इंजीनियर एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। जीडीए के उद्यान अनुभाग द्वारा 40 हजार पौधे भी रोपित किए।

यूपीसीडा सीईओ ने किया ध्वजारोहण:
स्वतंत्रता दिवस पर आरडीसी स्थित उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण(यूपीसीडा)के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी ने ध्वजारोहण किया। सीईओ मयूर माहेश्वरी ने कहा कि आजादी की 77वीं वर्षगांठ पर हम सब को मिलकर अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करना चाहिए। इस दौरान यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रदीप कुमार सत्यार्थी, उप महाप्रबंधक आरएस यादव,वरिष्ठ प्रबंधक आरके जैन, प्रबंधक श्याम सिंह आदि ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया।