नगर निगम की पहल: घर तक पहुंचेगा कोविड मोबाइल हेल्प डेस्क

– मेयर एवं म्युनिसिपल कमिश्रर ने दो मोबाइल हेल्प डेस्क गाड़ी को किया रवाना

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नगर निगम ने हेल्प एट डोर स्टेप कार्यक्रम की शुरूआत की है। इसके तहत नगर निगम की मोबाइल हेल्प डेस्क गाड़ी लोगों के घर पहुंच कर कोरोना की जांच करेगी। बीमार लोगों को जहां अस्पताल पहुंचाया जाएगा वहीं शहरवासियों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूक भी किया जाएगा। गाजियाबाद नगर निगम की यह कोरोना संक्रमितों की पहचान एवं संक्रमण की रोकथाम में काफी मददगार साबित हो सकती है। सोमवार को नगर निगम ने शहर में दो कोविड मोबाइल हेल्प डेस्क गाड़ियों का संचालन शुरू किया। सोमवार को मेयर आशा शर्मा और म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर ने हरी ­ांडी दिखाकर दोनों गाड़ियों को निगम मुख्यालय से रवाना किया। इस दौरान अपर नगरायुक्त आरएन पांडे, एसबीएम प्रभारी एके मिश्रा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश आदि मौजूद रहे। नगर निगम के एस अभियान में स्वास्थ विभाग भी सहयोगी है। इस अभियान में मरीजों की मौके पर जांच की जाएगी। जिससे सही समय पर संक्रमण काबू पाया जा सके।
मेयर आशा शर्मा ने कहा कि नगर निगम द्वारा रवाना की गई कोविड मोबाइल हेल्प डेस्क गाड़ियां कोविड-19 से लोगों के बचाव और जागरूक करने के लिए चलाई गई हैं। जिससे मौके पर ही कोरोना संक्रमितों की जांच संभव होगी। इन गाड़ियों से कोरोना संक्रमित मिलने पर मौके पर ही जांच की जाएगी और उसे चिकित्सालय तक पहुंचाया जाएगा। म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि यह कोविड हेल्प डेस्क मोबाइल वैन शहर के मुख्य चौराहे, बाजारों आदि के बाहर चक्कर लगाएगी। जरूरत पड़ने पर कॉलोनियों में भी जाएगी। वहां पर लोगो के शरीर का तापमान, आॅक्सीजन सेचुरेशन का परीक्षण करेगी। वहीं, आरटीपीसीआर एवं एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट की जाएगी। कोरोना संक्रमित मरीज मिलने पर उन्हें तत्काल गाड़ियों से अस्पताल पहुंचाया जाएगा। मेयर एवं म्युनिसिपल कमिश्रर ने अधिकारियों को आदेश दिए कि इस कार्य में कोई बाधा नहीं आनी चाहिए। कोरोना संक्रमित मिलने के बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया जा सके। स्वास्थ्य विभाग को अर्लट रहने को कहा गया। सभी सैनेटरी इंस्पेक्टर को कहा गया कि वह साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।