गाजियाबाद पहुंचे योगी सकरार के कद्दावर मंत्री ने कही बड़ी बात

– वित्त, संसदीय कार्य एवं गाजियाबाद के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कोरोना के साथ-साथ अर्थव्यवस्था को भी पटरी पर लाना होगा, उद्यमियों की करो मदद, बढ़ाओ राजस्व

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री एवं जनपद गाजियाबाद के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने सोमवार को जिला मुख्यालय सभागार में समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने राजस्व वसूली को पटरी पर लाने, कोरोना वायरस से निपटने को प्रभावी कार्रवाई करने और अपराधों की रोकथाम में गंभीरता दिखाने के निर्देश दिए। जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना दोपहर करीब 2 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचे। कैबिनेट मंत्री ने विकास भवन सभागार में बनाए गए कोविड-19 कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। तदुपरांत उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक में कहा कि कोविड-19 (कोरोना वायरस) के कारण अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ा है। उत्तर प्रदेश का कोई भी जिला इससे अछुता नहीं रहा है। फिलहाल अनलॉक-4 की प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में अर्थव्यवस्था को पुन: पटरी पर लाने के लिए प्रभावी कदम उठाने की जरूरत है। राजस्व वसूली हेतु संबंधित अधिकारी गंभीरता से काम करें। बकाया वसूली के लिए प्रतिदिन काम किया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए सरकार हरसंभव कोशिश कर रही है। उन्होंने गाजियाबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों की स्थिति के अलावा सरकारी एवं निजी कोविड अस्पतालों के विषय में भी जानकारी प्राप्त की। कोरोना पॉजिटिव मरीजों के उपचार में किसी प्रकार की कोताही न बरतने के निर्देश दिए। सूबे के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने जनपद की कानून व्यवस्था की समीक्षा कर अपराधियों के खिलाफ कड़े कदम उठाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिकायत पर

कलक्ट्रेट पहुंचे कैबिनेट मंत्री की आगवानी करते प्रशासनिक अधिकारी।

पुलिस तत्काल कार्रवाई करे। फरियादियों को जल्द से जल्द न्याय दिलाने की दिशा में काम किया जाना चाहिए। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई समीक्षा बैठक में मेयर आशा शर्मा, राज्यमंत्री अतुल गर्ग, डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट डॉ.अजय शंकर पांडेय, एसएसपी कलानिधि नैथानी, जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा, म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर, सीडीओ अस्मिता लाल, यूपीसीडा की आरएम स्मिता सिंह, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता मनीष वर्मा, जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान, विधायक सुनील शर्मा, अजितपाल त्यागी, डॉ.मंजू सिवाच सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।

अधिकारी स्वच्छता पर दें जोर
सोमवार को गाजियाबाद पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री मंत्री सुरेश खन्ना को गार्ड आॅफ आॅनर देकर सलामी दी गई। कैबिनेट मंत्री ने कलेक्ट्रेट सभागार में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे कानून-व्यवस्था, कोरोना की समीक्षा करते हुए राजस्व वसूली को लेकर समीक्षा बैठक की। सुरेश खन्ना ने कहा कि स्वच्छता को लेकर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने आगामी नवंबर माह में बड़े स्तर पर स्वच्छता रैली आयोजित करने के निर्देश दिए। नगर निगम और नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट के लिए मीटर लगाने के भी निर्देश दिए। जिससे कि विद्युत विभाग को वास्तविक खपत के अनुसार भुगतान किया जा सके।

विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करते कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना।

औद्योगिक विकास के लिए अधिकारी करें प्रयास
वित्त मंत्री ने राजस्व प्राप्ति एवं राजस्व वसूली बढ़ाने औद्योगिक विकास को गतिशीलता देने के लिए अधिकारियों को काम करने को कहा। उन्होंने कहा कि इसके लिए अधिकारियों को विशेष प्रयास करना होगा। अवैध खनन,परिवहन की प्रगति कम पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ असंतोष प्रकट करते हुए कार्रवाई बढ़ाने के निर्देश दिए।

उद्यमियों की विद्युत समस्या का हल
जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने जिले में औद्योगिक इकाइयों को अनवरत विद्युत आपूर्ति एवं विद्युत से संबंधित समस्याओं का तत्काल निराकरण सुनिश्चित करने को कहा। जिससे कि जिले का औद्योगिक विकास और अधिक तेजी से आगे बढ़ सके।

गड्ढा मुक्त हो सड़क
कैबिनेट मंत्री ने अभियान चलाकर निर्धारित अवधि में सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि सड़कों में जहां पर जलभराव हो रहा है वहां पर सीसी रोड बनाने को विभागीय अधिकारियों के द्वारा प्राथमिकता दी जाए। कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि पुलिस लंबित विवेचना में तत्परता के साथ कार्यवाही करे। अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों तथा भू माफियाओं पर कड़ी कार्यवाही की जाये।