वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग सप्ताह में इनर व्हील क्लब ने महिलाओं को किया जागरूक

– मां का पहला गाढ़ा दूध बच्चों के लिए काफी फायदेमंद: डॉ. ईहा श्रीवास्तव
-कामकाजी महिलाओं को स्तनपान कराने के लिए किया जागरूक

ग्रेटर नोएडा। इनर व्हील क्लब ऑफ नवीन ग्रेटर नोएडा ने वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग सप्ताह के अंतर्गत महिलाओं को बे्रस्ट फीडिंग के प्रति जागरूक करवाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. ईहा श्रीवास्तव ने करते हुए बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को जागरूक करना है ताकि वे नवजात शिशु का पालन पोषण सही तरीके से कर सके। मां का पहला गाढ़ा दूध शिशु के लिए अमृत के समान होता है। इसमें रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। स्तनपान से शिशु व मां के बीच भावनात्मक लगाव बढ़ता है। बच्चे मां के करीब होते हैं ऐसी स्थिति में यह आवश्यक है कि महिलाएं अपने शिशुओं को सही तरीके से स्तनपान कराएं। स्तनपान कराने से जच्चा और बच्चा दोनों को लाभ होता है। उन्होंने कहा कि गांव में जन्म के बाद मां का पहला दूध बच्चों को नहीं पिलाते हैं जो गलत है जन्म के बाद मां का पहला गाढ़ा दूध बच्चों के लिए काफी फायदेमंद है।

उन्होंने बताया विश्व अलाइंस द्वारा इस वर्ष का कम्पैन है कि कामकाजी महिलाओं की समस्याओं के प्रति जागरूकता बढ़ाएं एवं उन्हें स्तनपान के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए। स्तनपान से ओस्टोपोरोसिस एवं कार्डियोवैस्कुलर बीमारियों के खतरे की संभावनाओं को भी कम करता है। अध्यक्ष अनीता सिंगला ने बताया विश्व स्तनपान सप्ताह 2023 का विषय है स्तनपान को बढ़ावा देना। कामकाजी माता-पिता के लिए बदलाव लाना। इस विषय को इसलिए चुना गया क्योंकि कामकाजी महिलाओं द्वारा कभी स्तनपान न कराने, कम समय तक स्तनपान कराने या स्तनपान बंद करने जैसी समस्याएं आम कारण बनी हुई हैं।

कामकाजी महिलाओं को स्तनपान कराने के लिए ज्यादा समय और मदद की जरूरत होती है, और काम के क्षेत्र में यह कई तरह के बदलाव लाता है। कार्यक्रम के दौरान लगभग 5 नवजात शिशुओं की मां को प्रोटीन पैकेट्स, दाल, दलिया बांटा गया। वहीं क्लब एडिटर मोनिका दुआ ने भी बताया की 60 से 70 फीसदी बच्चे मॉ का दूध न मिलने की वजह से बीमार हो रहे हैं। इस क्लब से शैली गर्ग, काजल मित्तल एवं अन्य सदस्यों ने भी मिलकर सभी को जागरूक किया एवं स्तनपान के लिए प्रेरित किया।