घर में एलईडी लगाएं, कोरोना वायरस भगाएं

नए अध्य्यन में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

नई दिल्ली। साल-2020 समापन की ओर है, मगर कोविड-19 (कोरोना वायरस) से दुनिया को छुटकारा नहीं मिल पाया है। कोरोना से निपटने के लिए दुनियाभर के वैज्ञानिक रिसर्च वर्क में शिद्दत के साथ जुटे हैं। कोरोना वायरस के खात्मे के लिए नए-नए शोध हो रहे हैं। इस बीच एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। ताजा अध्य्यन में दावा है कि एलईडी लाइटों के जरिए कोरोना का खात्मा संभव है। इस तकनीक को एयर कंडीशनिंग और वॉटर सिस्टम में स्थापित करना भी संभव है। अध्य्यन बताया है कि इसमें पराबैंगनी (यूवी) प्रकाश उत्सर्जक डायोड (यूवी-एलईडी) कोरोना वायरस को सफलता पूर्वक नष्ट करने में सक्षम हैं। यह उपाय बेहद सरल और सस्ता भी होगा। जर्नल ऑफ फोटो कैमिस्ट्री एंड फोटो बायोलॉजी में प्रकाशित शोध में वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस पर अलग-अलग तरंगों के यूवी-एलईडी विकिरण की कीटाणुशोधन दक्षता का आकलन किया, जिसमें कोविड-19 वायरस पैदा करना वाला सार्स-कोविड-2 भी शामिल है। इजराइल के तेल अवीव विश्वविद्यालय में अमेरिकन स्टडी के सह-लेखक हादस ममने ने कहा है कि दुनियाभर में कोरोना वायरस को खत्म करने हेतु प्रभावी समाधान तलाशे जा रहे हैं। बस, ट्रेन, स्पोट्र्स हॉल या विमान को वायरस फ्री करने के लिए रसायनों प्रयोग हो रहा है। इसके लिए समय के साथ-साथ भौतिक श्रमशक्ति की जरूरत होती है। उन्होंने बताया कि अध्य्यन में पाया गया है कि एलईडी बल्बों के आधार पर कीटाणु शोधन प्रणाली को वेंटिलेशन सिस्टम और एयर कंडीशनर में स्थापित किया जा सकता है। पराबैंगनी प्रकाश को फैलाने वाले एलईडी बल्बों का उपयोग कर कोरोना वायरस को मारना बेहद सरल है। हमने एलईडी बल्बों का प्रयोग कर वायरस को मार दिया, जो कम ऊर्जा का उपभोग करते हैं। इसमें नियमित बल्बों की तरह पारा नहीं होता है। बता दें कि चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस ने कम समय में दुनिया के विभिन्न देशों में तबाही मचाकर रख दी। इसका असर अर्थव्यवस्था पर भी पड़ा है।