दिल्ली ने बढ़ा दी गाजियाबाद की चिंता, गाजियाबाद को लेकर जारी हुआ विशेष निर्देश

कोरोना मामलों की रोकथाम के लिए प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने समीक्षा

गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए डब्ल्यूएचओ वैज्ञानिक तरीके से सर्वे कर रहा है। जिन क्षेत्रों में संक्रमण के मामले अधिक मिल रहे हैं, उस क्षेत्र में जांच व सर्विलांस और तेज किया जाए। यह बातें चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने कलक्ट्रेट में समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कही। उप्र के प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने रविवार को जिला मुख्यालय के महात्मा गांधी सभागार में समीक्षा बैठक की। बैठक में जनपद गाजियाबाद में कोविड-19 (कोरोना वायरस) की रोकथाम के लिए जारी कार्रवाई की समीक्षा की गई। बाद में उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने कहा कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण में तेजी आई है। दिल्ली के नजदीक होने के चलते जनपद गाजियाबाद में विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। बैठक में स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 संक्रमण से संबंधित आंकड़े तथा कोविड संक्रमण से बचाव, टैस्टिंग एवं उपचार की कार्रवाई से अवगत कराया। प्रमुख सचिव व चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आलोक कुमार ने कहा कि धनात्मक रोगियो के संपर्क में आए लोगों की कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग को और प्रभावी बनाकर उसका पालन कर नियमित समीक्षा की जाए। जिन शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में धनात्मक रोगी अधिक मिल रहे हैं, वहां कोविड जांच एवं सर्विलांस गतिविधि को और ज्यादा प्रभावी बनाया जाए। उन्होंने कंट्रोल रूम में तैनात डाक्टरों सहित अन्य स्टाफ द्वारा संक्रमित मरीजों से संपर्क, उनके उपचार के बारे में जानकारी सहित अन्य गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने कंट्रोल रूम के स्टाफ की कार्यशैली पर प्रसन्नता व्यक्त की। कलक्ट्रेट सभागार में समीक्षा के दौरान संक्रमण से संबंधित आंकड़े संक्रमण से बचाव, टेस्टिंग एवं उपचार के बारे में की जा रही कार्यवाही के बारे में जानकारी ली। प्रमुख सचिव ने कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए व्यक्तियों की कांटेक्ट एवं ट्रेसिंग को और प्रभावी ढंग से रणनीति तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कंट्रोल रूम और आरआरटी के कार्यों का नियमित समीक्षा करने का निर्देश दिया। सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों में आईसीयू बेड एवं अन्य संसाधन ससमय उपलब्ध करा लिए जाएं। संयुक्त चिकित्सालय संजय नगर एवं ईएसआई साहिबाबाद में उपलब्ध वैंटीलेटर के सॉफ्टवेयर को अपडेट किया जाए। जिला अस्पताल में स्थापित पोस्ट कोविड क्लीनिक को और अधिक प्रभावी रूप से संचालित करने के निर्देश भी दिए गए। प्रमुख सचिव ने कहा कि कंटेनमेंट/नॉन कंटेनमेंट दोनों क्षेत्रों में निरंतर हाउस-टू-हाउस टीमों द्वारा सर्वे कराया जाए एवं संभावित/लक्षणयुक्त व्यक्तियों की पहचान कर ससमय उनकी जांच एवं उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बैठक में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के अलावा मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.के. गुप्ता आदि मौजूद रहे।

189 संक्रमित, 105 डिस्चार्ज
189 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। 105 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। अभी तक जिले में 21636 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें 20253 स्वस्थ हो चुके हैं। अभी 1293 का इलाज चल रहा है, जबकि 90 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
फोटो न: 2