माही इंडियन ने लिया बदला, पैंथर्स को हराया

माही के 161 रनों के जवाब में पैंथर 139 रन ही बना सकी
बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ-साथ क्षेत्ररक्षण में भी माही का उम्दा प्रदर्शन

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। लगातार दो हार का बदला लेते हुए माही इंडियंस ने आरजी पैंथर्स को 22 रनों से हरा दिया। पिछली मैचों में मिली हार से माही के खिलाड़ी निराश थे, लेकिन रविवार को मिली जीत ने फिर से खिलाड़ियों में जोश का टॉनिक भर दिया है। माही की जीत के हीरो एक बार फिर से अखिलेश राव बने। अखिलेश ने विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेली। माही के कप्तान योगेश कुमार ने भी बेहतर स्ट्रेटजी बनाई और पैंथर के बल्लेबाजों को कभी खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।
गाजियाबाद स्थित मोरटा क्रिकेट ग्राउंड पर माही इंडियंस ने टॉस जीता। रविवार को खेले गए मैच में माही इंडियंस की टीम में कुछ बदलाव किए गए। अजय त्यागी के स्थान पर योगेश कुमार को कप्तान बनाया गया। यह निर्णय टीम के पक्ष में गया। कप्तान योगेश कुमार ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम की शुरुआत अच्छी रही। पहले विकेट के लिए पीयूष और सोनू ने 30 रनों की साझेदारी निभाई। पीयूष 11 रन बनाकर आउट हो गए। सोनू ने 24 और विनय ने 14 रन बनाए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अखिलेश राव ने मैदान में आते ही आक्रामक खेल का परिचय दिया। अखिलेश ने मैदान के चारों तरफ जोरदार शॉट लगाए और पैंथर्स के सभी गेंदबाजों को जमकर धोया। महज 38 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मदद से अखिलेश ने 52 रन बनाए। कुणाल ने दो और देशराज सिंह ने 5 रन बनाए। छठे विकेट के लिए अखिलेश और योगेश कुमार ने अंतिम 3 ओवर में टीम के खाते में 36 रन जोड़े। योगेश कुमार 14 रन बनाकर नाबाद रहे। निर्धारित 20 ओवरों में माही ने 5 विकेट खोकर 161 रन बनाए। पैंथर्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए प्रवीण शिवपुरी, सचिन त्यागी, तरुण गर्ग, अजीत और मोहित ने एक-एक विकेट लिए।
जीत के लिए 162 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरजी पैंथर्स की शुरुआत ही खराब रही। कप्तान विपिन गर्ग बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। सचिन त्यागी और मोहित ने पारी को संभाला और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 50 रन जुटाए। दोनों की साझेदारी माही इंडियंस के लिए खतरनाक बन रही थी। तभी निखिल गोयल ने बेहतरीन क्षेत्ररक्षण का प्रदर्शन करते हुए डायरेक्टर विकेट को हिट कर सचिन त्यागी को 33 रनों के स्कोर पर रन आउट कर दिया। इसके बाद पैंथर्स की पारी लड़खड़ा गई। आशीष ने टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन 26 रन पर वह भी आउट हो गए। इसके बाद पैंथर्स की जीत की उम्मीद खत्म हो गई। निर्धारित 20 ओवरों में आरजी पैंथर्स की टीम 7 विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी। प्रवीण ने 13, अजीत ने 11, अमित सक्सेना ने 5 और राममोहन ने 3 रन बनाए। माही इंडियंस की तरफ से देशराज सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे। देशराज ने 3 ओवर में 18 रन देकर दो विकेट लिए। मनोज लांबा, अखिलेश और कुणाल ने एक-एक विकेट लिए। निखिल गर्ग ने 4 ओवर की सधी हुई गेंदबाजी की लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। रवि जोशी ने बेहतरीन क्षेत्ररक्षण कर टीम के लिए काफी रन बचाए।