कोरोना की चपेट में जयंत चौधरी, हालत स्थिर

रालोद नेता ने ट्वीट कर खुद जानकारी दी

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी कोविड-19 (कोरोना वायरस) की चपेट में आ गए हैं। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह डॉक्टरों की सलाह पर जरूरी गाइड लाइन का पालन कर रहे हैं। जयंत ने ट्वीट कर खुद इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने संपर्क में आए समर्थकों से अपनी-अपनी कोरोना जांच कराने की अपील की है। उत्तर प्रदेश में कोविड-19 (कोरोना वायरस) का प्रकोप रूक नहीं पाया है। फिलहाल अनलॉक-5.0 लागू है। ऐसे में विभिन्न प्रतिबंधों से नागरिकों को छूट मिल चुकी है। कोविड प्रोटोकॉल का गंभीरता से पालन न होने के कारण संक्रमित मरीज निरंतर सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में अब रालोद के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर बताया है कि परिवार के बाकी सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। डॉक्टरों की सलाह पर मैं सभी आवश्यक गाइड लाइन का पालन कर रहा हूं। मैं फिलहाल ठीक हूं। उन्होंने हाल-फिलहाल में संपर्क में आए नागरिकों से अपनी-अपनी जांच कराने का अनुरोध किया है। बता दें कि रालोद नेता जयंत चौधरी ने कुछ दिन पहले हाथरस जाकर पीडि़त दलित से मुलाकात की थी। वहां पुलिस के साथ झड़प होने के बाद उन्होंने मुजफ्फरनगर और मथुरा में महापंचायत भी की थी। महापंचायत में काफी संख्या में नागरिक पहुंचे थे। कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जयंत चौधरी आराम कर रहे हैं। उनके संक्रमित होने की जानकारी मिलने से समर्थकों में मायूसी है। ट्वीट पर समर्थक उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। वर्तमान में रालोद की कमान जयंत चौधरी पर है। वह समय-समय पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उन्हें संगठन की मजबूती के लिए प्रेरित करते रहते हैं। खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वह काफी सक्रिय नजर आते हैं।