आईटीएस इन्सटीटयूट आफ हैल्थ एण्ड एलाईड साईसेज में जोश-स्पोर्टस प्रतियोगिता का आयोजन

गाजियाबाद। दिल्ली मेरठ रोड़ स्थित आईटीएस इन्सटीटयूट आफ हैल्थ एण्ड एलाईड साईसेज ने बीपीटी के विभिन्न बैचों के छात्रों के एक अंतर्विभागीय खेल प्रतियोगिता- जोश का आयोजन किया। यह खेल आयोजन आईटीएस कॉलेज के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और मुख्य मैदान में 6 मार्च बुधवार से गुरुवार तक किया गया था। वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ एम थंगराज, प्रिसिपल आईटीएस इन्सटीटयूट आफ हैल्थ एण्ड एलाईड साइंसेज के साथ किया। स्पोर्ट्स प्रतियोगिताओं में इन्डोर और आउटडोर खेलों के लिए कई व्यक्तिगत और टीम खेल कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। इंडोर खेलों में शतंरज, कैरम, टेबल टैनिस और बैडमिंटन शामिल थे। लड़कियों के लिए थ्रोबॅाल और खो-खो, लडकों के लिये वॉलीबाल, फुटबाल व क्रिकेट आउटडोर खेलों के रूप में कराये गये थें।

सभी छात्र पूरे वर्ष इस स्पोटर््स मीट का इंतजार करते है जो उनकी शारीरिक शक्ति को भी बढाता है। छात्रों ने बड़े उत्साह ओर जोष के साथ भाग लिया और विभिन्न पदों और पुरूस्कारों को प्राप्त किया। सभी खेलों के प्रीलिम्स 6 मार्च को आयोजित किये गये थे जबकि दूसरे दिनों को मुख्य प्रतियोगिताओं के लिए आरक्षित रखा गया था। खो-खो की विजेता बीपीटी तृतीय सेमेस्टर की छात्राए रही। जबकि थ्रोबाल में बीपीटी चतुर्थ वर्ष की छात्राओ ने बाजी मारी। वॉलीबॉल में तृतीय सेमेस्टर अव्वल रहे एवं क्रिकेट में चतुर्थ वर्ष की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करके प्रथम स्थान प्राप्त किया।

खो-खो और क्रिकेट इस पूरे आयोजन के सबसे बहुप्रतीक्षित खेल थे और दोनों खेलों को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्षक उपस्थित थे। छात्रों ने जमकर हूटिंग कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। सभी खिलाडियों की सहायता के लिए स्वयंसेवकों ने पूरे कार्यक्रम में कड़ी मेहनत की। घायल खिलाडियों की देखभाल और उन्हें प्राथमिक उपचार देने के लिए विषेष रूप से एक टीम का गठन किया गया था। सभी छात्रों ने इतना अच्छा अवसर देने के लिए अर्पित चड्ढा का धन्यवाद किया। अर्पित चड्ढा जी ने हमेश पाठ्येत्तर गतिविधियों के संगठन का समर्थन किया है और छात्रों को शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए प्रोत्साहित किया है।