होली से पहले आबकारी विभाग ने मारे ताबड़तोड़ छापे

-अवैध शराब बनाने वालों पर नकेल कसने के लिए सड़कों पर उतरी टीम
-रायबरेली रोड टोल प्लाजा पर चलाया चेकिंग अभियान

लखनऊ। होली पर्व को अब कुछ दिन ही शेष बचे हैं। जिसे लेकर होटल और ढाबों पर अवैध शराब की बिक्री को लेकर आबकारी विभाग पहले ही सतर्क हो गया हैं। वहीं नेशनल हाईवे पर वाहनों की चेकिंग के साथ-साथ बस में सफर करने वाले यात्रियों की भी चेकिंग की जा रही हैं। त्योहार सीजन में शराब की खपत बढ़ जाती है। खपत बढऩे पर नकली शराब का धंधा भी जोर पकडऩे लगता है। अवैध शराब की बिक्री एवं निर्माण व परिवहन पर रोक लगाने के लिए जिले में आबकारी विभाग विशेष अभियान चला रहा है। जनपद में चल रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी की कई टीमें गठित की गई है। यह टीमें नियमित रूप से रेस्टोरेंट, बार, ढाबे, शराब की दुकान, चेक पोस्ट, बॉर्डर क्षेत्रों में छापेमारी कर रही रही है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान कच्ची शराब बनाते व बेचते हुए कोई पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए विभाग ने विशेष टीमें भी गठित किया है। 24 और 25 मार्च को पड़ने वाली होली को लेकर तैयारियां अभी से ही तेज कर दी गई है। आबकारी विभाग की टीम राजमार्ग, जनपद की सीमा, ढाबा, गांव के साथ-साथ संदिग्ध व्यक्तियों की जांच करने में जुट गई हैं। छापेमारी का काम शुरू भी कर दिया गया है। कई इलाके में अब तक अवैध शराब बरामद भी हो चुकी है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि होली पर्व को लेकर आबकारी विभाग की टीम द्वारा लगातार चेकिंग एवं दबिश की कार्रवाई की जा रही हैं।

गुरुवार को भूपेन्द्र सिंह, विजय शुक्ला, विवेक सिंह, रजनीश प्रताप सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, कृति प्रकाश पाण्डेय, अभिषेक सिंह, दिव्या राठी, सुभाष चन्द्र, अरविंद बघेल, कौशलेन्द्र रावत, लक्ष्मी शंकर वाजपेयी, रिचा सिंह और सुनीता ओझा की टीम द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया और शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश दी गई। साथ ही रायबरेली रोड टोल प्लाजा पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। टोल प्लाजा पर बड़े वाहन से लेकर प्राइवेट वाहनों को चेक करने के बाद ही आगे जाने दिया जा रहा है। रायबरेली रोड स्थित रेस्टोरेंट/ढाबों की भी चेकिंग की गई। सभी संचालकों को उनके परिसर में अन्य प्रांत की शराब पाये जाने एंव बिना लाइसेंस शराब पिलाए जाने की स्थिति में नियमानुसार सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई। इसके अलावा टीम द्वारा फुटकर दुकानों का निरीक्षण किया गया। दुकानों पर गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज कराया गया।

जहां किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई। शराब विक्रेताओं को नियमानुसार शराब बिक्री करने के निर्देश दिए गए। साथ ही चेतावनी दी गई अगर शराब पर ओवर रेटिंग की शिकायत मिली तो संबंधित विक्रेता के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। साथ ही दुकानों के आसपास होने वाली अवैध शराब की बिक्री पर भी नजर बनाएं रखने के निर्देश दिए। जिला आबकारी अधिकारी का कहना है कि जनपद में अवैध शराब का निर्माण, बिक्री एवं परिवहन रोकने के लिए किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी। सभी आबकारी निरीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्र में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। अवैध रूप से देसी और अंग्रेजी शराब बेचने वालों के गोरखधंधे को खत्म करने की योजना पर काम शुरू हो चुका है। इसके लिए आबकारी विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी से लेकर तहसील स्तरीय अधिकारियों के मोबाइल नंबर को सार्वजनिक किया गया है।