गाजियाबाद में अभी सड़क पर टहल रहा है तेंदुआ, लोगों में दहशत

उदय भूमि ब्यूरो

गाजियाबाद। शहर में एक बार फिर तेंदुआ दिखाई देने से शहरवासी खौफजदा हैं। शहर की सबसे वीआईपी कॉलोनी राजनगर में मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे तेंदुआ देखा गया। जिस जगह तेंदुआ देखा गया है, वहां से डीएम और एसएसपी सहित अन्य पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के आवास महज 200 से 300 मीटर दूर हैं। आस-पास के घरों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी तेंदुआ सड़क पर टहलते कैद हुआ है। लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारियों को दी।

यह भी पढ़ें : ट्रांस हिंडन के वैशाली कॉलोनी में भी दिखा था तेंदु

गाजियाबाद की पॉश कॉलोनी राजनगर में तेंदुआ के टहलने की वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है। तेदुआ आने की खबर से नागरिकों में दहशत है। एहतियात के तौर पर नागरिकों ने खुद को घरों में कैद कर लिया है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम एकाएक हरकत में आ गई है। वन विभाग की टीम ने राजनगर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। जिस सड़क पर तेंदुआ को टहलते देखा गया है, वहां से जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) उपाध्यक्ष का आवास ज्यादा दूर नहीं है। वन विभाग का कहना है कि तेंदुआ को ढूंढऩे के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। बता दें कि इससे पहले ट्रांस हिंडन क्षेत्र की वैशाली कॉलोनी में तेंदुआ देखे जाने की सूचना मिली थी। उस समय भी वन विभाग ने कई दिनों तक तेंदुआ की खोज की थी, मगर कोई सफलता नहीं मिल पाई थी। गाजियाबाद के लोनी, साहिबाबाद और मोदीनगर क्षेत्र में भी पूर्व में तेंदुए के देखे जाने की सूचना मिलती रही है। इसके अलावा हिंडन एयरफोर्स स्टेशन के पास घने जंगल में तेंदुए और नीलगाय को देखे जाने की सूचना भी समय-समय पर सामने आती रही हैं। गनीमत यह रही है कि गाजियाबाद में अब तक तेंदुए के कारण किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई घटना प्रकाश में नहीं आई है। राजनगर में तेंदुआ दिखाई देने के बाद से नागरिकों की बेचैनी बढ़ी हुई है। कॉलोनी में चर्चाओं का बाजार गरम है। आस-पास के नागरिकों ने एक-दूसरे को फोन कर इस बावत जानकारी का आदान-प्रदान भी किया है।