होली पर शराब के धंधेबाजों की नजर, शराब की दुकानों का निरीक्षण

-होली पर्व को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट ने आबकारी विभाग की टीम के साथ की छापेमारी

गाजियाबाद। जनपद में आगामी होली के त्योहार के मद्देनजर प्रवर्तन अभियान के तहत जिला प्रशासन ने शराब की दुकानों और बीयर की दुकानों में निरीक्षण किया। जिससे किसी भी प्रकार की अवैध शराब की बिक्री को रोका जा सके। होली के त्योहार से पहले जिले का आबकारी विभाग पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है। बाजार में लाइसेंसी शराब जैसे फ्लेवर और इसी नाम से बोतल में नकली रैपर और अवैैध शराब की खेप भेजने की जुगाड़ धंधेबाज कर रहे हैं। त्योहारों में नकली शराब की बिक्री बढ़ जाती है। जिसे पीने से लोगों की जान तक चली जाती है। प्रशासन द्वारा पूरी मुस्तैदी से शहर की एक-एक दुकानों पर पूरे अमले के साथ निरीक्षण किया जा रहा है। जिससे अवैध शराब की बिक्री को रोका जा सके और इसके साथ साथ उन जगहों पर भी छापेमारी की जा रही हैं, जहां पर किसी भी प्रकार की अवैध शराब का निर्माण किया जाता है। प्रशासन द्वारा यह अभियान पूरे होली के त्योहार तक चलाया जाएगा। जिससे जहरीली शराब से होने वाली मौतों को रोका जा सके।

सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह ने आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय की टीम के साथ शनिवार को विजय नगर क्षेत्र में शराब एवं बीयर की दुकानों का निरीक्षण किया और दुकानों के आसपास चेकिंग की। दुकान पर संचित स्टॉक को स्कैन करते हुए लेखानुसार स्टॉक को चेक किया, जिसमें किसी भी तरह की भिन्नता नहीं पाई गई। दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई कि निर्धारित मात्रा में ही एक व्यक्ति को शराब देने के लिए निर्देश दिए गए। कहा गया कि एक व्यक्ति को निर्धारित मात्रा से ज्यादा शराब बेचने से तस्करी की आशंका बढ़ जाएगी। साथ ही सेल्समैन को निर्धारित दर पर ही शराब की बिक्री की हिदायत दी। अधिक कीमत वसूलने वाले व मिलावटखोरी पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी। विभाग की छापेमारी से दुकानदारों में खलबली मची रही।

सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि होली का त्यौहार नजदीक है। ऐसे में शराब की बिक्री बढ़ जाती है। इस लिए सभी देशी-विदेशी, बीयर की दुकानों निरीक्षण किया जा रहा है। यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है, शराब की दुकानों से बिकने वाली शराब को पीकर किसी की मौत न होने पाए। यह भी देखा जा रहा है, कहीं अवैध मदिरा का निर्माण व बिक्री तो नहीं हो रही है। होली तक ये अभियान चलता रहेगा। वहीं आबकारी निरीक्षक राकेश कुमार त्रिपाठी की टीम द्वारा मोदीनगर क्षेत्र में शराब एवं बीयर की दुकानों का निरीक्षण किया गया। संचित स्टॉक को स्कैन करते हुए लेखानुसार स्टॉक को चेक किया।

फैक्ट्री, बंद पड़े गोदाम, मिथाइल यूनिट का निरीक्षण
जनपद में शराब का अवैध कारोबार रोकने के लिए आबकारी विभाग हरसंभव प्रयास कर रहा है। इसके चलते शराब तस्करों की बेचैनी भी बढ़ी हुई है। इसी क्रम में शनिवार को आबकारी निरीक्षक अखिलेश बिहारी वर्मा, अभय दीप सिंह की संयुक्त टीम ने जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फैक्ट्रियों, बंद पड़े गोदाम, मिथाइल यूनिट, प्लास्टिक का सामान निर्माता फैक्ट्रियों, कबाड़ के गोदाम एवं अन्य संदिग्ध स्थलों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध मदिरा की बरामद नहीं हुई। फैक्ट्रियों के स्टाफ एवं कबाड़ के गोदाम पर काम करने वालों को निर्देश दिए कि कहीं भी किसी प्रकार की अवैध शराब के निर्माण व बिक्री की सूचना मिलती है तो तत्काल आबकारी विभाग को सूचित करें। ताकि कड़ी कार्रवाई हो सके।

70 लीटर कच्ची शराब तथा 1200 किलोग्राम लहन नष्ट
होली पर्व जैसे-जैसे नजदीक आ रहा हैं, तो वहीं इस त्योहार में कम लागत में ज्यादा कमाने की चाह में अवैध शराब के धंधेबाजों की नजर है। हिंडन खादर के जंगल के साथ ही आबादी में भी कच्ची शराब बनाने की भट्टियां बड़े स्तर पर धुआं उगलने लगी हैं। आबकारी विभाग के साथ स्थानीय पुलिस के द्वारा लगातार छापामार कार्रवाई करने के बाद भी शराब का अवैध कारोबार करने वाले माफिया दिन-रात शराब बनाकर उसका स्टॉक करने में जुटे हैं। ताकि होली मेंं मुंह मांगी कीमत वसूली जा सके। हालांकि, आबकारी विभाग की टीम ने ऐसे काले धंधे पर पैनी दृष्टि रखे हुए हैं।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि होली पर्व को लेकर अवैध शराब के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया हैं। शनिवार सुबह आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा एवं त्रिवेणी प्रसाद मौर्य के साथ मेरठ प्रवर्तन टीम आबकारी निरीक्षक एनके मिश्रा, संजीव तिवारी, रणविजय सिंह, राजकमल, कीर्ति सिंह एवं टीला मोड़ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा महमूदपुर, रिस्तल, हिंडन खादर क्षेत्र आदि स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान लगभग 70 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा 1200 किलोग्राम लहन एवं शराब बनाने का उपकरण बरामद किया गया। इसके साथ ही शराब भट्टी को मौके पर टीम ने ध्वस्त कर दिया। अवैध शराब को जब्त करते हुए उक्त लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया। आबकारी अधिनियम के तहत दो अभियोग पंजीकृत किए गए।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि कच्ची शराब के कारोबार को ध्वस्त करने के लिए लगातार कार्रवाई चल रही है। यह सही है कि होली पर्व पर धंधेबाज अवैध शराब की खपत बाजार में कराना चाहते हैं, मगर विभाग ऐसा नहीं होने देगा। क्योंकि विभागीय तंत्र सक्रिय है। उसकी पैनी निगाह इस पर है। क्योंकि अवैध धंधेबाजों के नेटवर्क का खाका तैयार कर लिया गया है। इस धंधे के मुख्य किरदारों के ठिकानों पर विभाग की नजर है। जनपद में अवैध शराब का निर्माण, बिक्री एवं परिवहन रोकने के लिए किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जा रही है। सभी आबकारी निरीक्षकों को टीम बनाकर अपने-अपने क्षेत्र में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। जनपद में अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग की मुहिम लगातार जारी है। तस्करों में खौफ पैदा करने के लिए अवैध शराब का कारोबार करने वालों के संबधित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।