यमुना प्राधिकरण में मिला जवाब कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा ? . . .

– यमुना प्राधिकरण द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल हुए कवि पद्मश्री डॉ. सुनील जोगी, हास्य-व्यंग की कविताओं पर हंस-हंसकर लोटपोट हुए श्रोता
– यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने कवियों एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी को होली की शुभकामनाएं दी

उदय भूमि ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण में शुक्रवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। देर शाम तक चले कार्यक्रम में कवियों ने हास्य-व्यंग एवं श्रृगार रस की कविताओं से समां बांध दिया। प्रसिद्ध हास्य कवि पद्मश्री डॉ. सुनील जोगी ने अपने चिर-परिचित अंदाज में लोगों को लोट-पोट कर दिया। बेटी पर सुनाई गई कविता पर खूब तालियां बजी। लोग कवि सम्मेलन के अंत तक जमे रहे। कवि सम्मेलन का संचालन करते हुए डॉ. सुनील जोगी ने कई व्यंगात्मक कविताएं भी सुनाई। डॉ. जोगी ने कहा एक सरकारी विभाग में कर्मचारी अपने अधिकारी से 15 दिनों की छुट्टी मांगने गया। अधिकारी ने कर्मचारी से पूछा बताओं कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा। झट से कर्मचारी ने जवाब दिया, वह बोला बाहुबली ने कटप्पा को छुट्टी नहीं दी इसलिए कटप्पा ने बाहुबली को मारा। यह सुनते ही अधिकारी ने कर्मचारी को 20 दिनों की छुट्टी दे दी। हास्य कवियों में लोकप्रिय शंभू शिखर, सरदार मंजीत सिंह ने भी कई मजेदार व्यंगात्मक कविताएं सुनाई।

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने कवि सम्मेलन में आये कवियों एवं अतिथियों का स्वागत किया और प्राधिकरण के सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को रंगों के पर्व होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि होली का पर्व खुशी, उल्लास और मौज मस्ती का पर्व है। होली के रंग हम सभी की जिंदगी में खुशियां लेकर आये।


शुक्रवार दोपहर तीन बजे से शुरू हुआ कवि सम्मेलन शाम सात बजे तक चला। होली मिलन समारोह को कवियों ने कविताओं के रंग से सराबोर कर दिया। कवि सरदार मंजीत सिंह सरदारों पर चुटीले अंदाज में अपनी बात रखी। जिसका श्रोताओं ने खूब आनंद लिया। हास्य कवि शंभू शिखर के छंदों ने लोगों को खूब गुदगुदाया। उन्होंने महिलाओं और नेताओं पर हास्य के फुहारे छोड़े। हास्य कवि विकास बौखल ने अपनी टिप्पणियों से दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर दिया।

कवियित्री पदह्यमिनी शर्मा और राधिक मित्तल के गीतों को खूब दाद मिली। मीमिक्री कलाकार दीपक सैनी ने नेताओं से लेकर संतों की मीमिक्री करके दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री से लेकर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री तक को अपने लपेटे में लिया।

इस मौके पर यमुना प्राधिकरण की एसीईओ मोनिका रानी, ओएसडी शैलेंद्र भाटिया, ओएसडी शैलेंद्र सिंह, जीएम केके सिंह, स्टॉफ ऑफिसर टू सीईओ नंदकिशोर सुंदरियाल, जीएम विशंभर बाबू, डीजीएम एके सिंह, डीजीएम ब्रजेश कश्यप, वरिष्ठ प्रबंधक राजवीर सिंह आदि मौजूद रहे।