लोकसभा चुनाव: शराब तस्करी पर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों की रहेगी पैनी नजर

-जिलाधिकारी ने हरियाणा, दिल्ली राज्य के अधिकारियों के साथ बैठक कर बनाई रणनीति
-शराब तस्करी के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपना कर कार्रवाई: मनीष वर्मा

गौतमबुद्धनगर। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत शराब तस्करी के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपना कर कार्रवाई करें। अन्य राज्यों से अवैध तरीके से शराब के रूप में एक बोतल भी प्रदेश से नहीं गुजरनी चाहिए। अवैध तरीके से आपूर्ति की जा रही शराब पर पूर्ण लगाम के लिए राजस्व, आबकारी व पुलिस विभाग को बेहतरीन तालमेल के साथ कार्रवाई करनी होगी। शराब को लेकर चुनाव आयोग बेहद गंभीर है। शराब की अवैध बिक्री पर आबकारी विभाग के अधिकारी नजर रखें। समय-समय पर अधिकृत शराब ठेकों का रिकॉर्ड भी जांचें। उक्त बातें गुरुवार को जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष वर्मा ने लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की मौजूदगी में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहीं। इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों के हरियाणा व दिल्ली राज्य के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अंतरराज्यीय समन्वय गोष्ठी की। गोष्ठी के दौरान चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने, चिन्हित अपराधियों पर कार्रवाई करने, सभी बॉर्डर पर प्रभावी चेकिंग अभियान चलाये जाने, बॉर्डर से सटे सभी थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किये जाने व चुनाव के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी रोकने व भारी मात्रा में ले जाए जा रहे कैश जब्तीकरण आदि बिंदुओं पर मुख्य रूप से वार्ता की।

चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए आबकारी विभाग अवैध रूप से शराब बेचने वाले तस्करों की तलाश में जुट गया है। अवैध शराब के निर्माण, बिक्री व तस्करी पर अंकुश के लिए जनपद में विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है। अभियान के जिलाधिकारी व पुलिस कमिश्नर द्वारा गठित टीमें विशेष चेकिंग अभियान चला रही हैं। मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब और रुपये तक बांटे जाने की आशंका है। ऐसे में शराब की तस्करी होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। जिसे रोकने के लिए जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने अपनी ठोस रणनीति पर काम करना शुरु कर दिया है। साथ ही बाहरी राज्यों से होने वाली शराब तस्करी रोकने के लिए हरियाणा व दिल्ली के अधिकारियों के साथ बैठक करते जनपद के पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर संयुक्त रुप से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिससे लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराया जा सकें। इस दौरान कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर, दिल्ली व हरियाणा पुलिस के अधिकारियों द्वारा विशेष टीमें बनाकर चेकिंग अभियान चलाये जाने व हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की सूची साझा किये जाने व यूपी, दिल्ली और हरियाणा के बॉर्डर से सटे संवेदनशील बूथों पर कड़ी निगरानी रखने सख्त निर्देश दिए। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर, दिल्ली व हरियाणा के अधिकारियों द्वारा मिलकर निर्वाचन चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सामंजस्य स्थापित किया जा रहा है एवं अंतरराज्यीय/अंतर्जनपदीय बैरियर पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया जा रहा है।

गौरतलब हो कि होली से पूर्व भी आबकारी विभाग हरियाणा व दिल्ली के अधिकारियों के साथ पूर्व में बैठक कर समन्वय स्थापित कर चुका है। जिसका नतीजन होली पर्व पर शराब तस्करी को रोकने में काफी हद तक विभाग को सफलता मिली थी। इसी तर्ज पर फिर एक बार से काम करना शुरू कर दिया है। जब हरियाणा, दिल्ली व उत्तर प्रदेश की गौतमबुद्ध नगर की संयुक्त टीमें अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई में करेंगी तो शराब माफिया को भी अपने कदम पीछे हटाने पर मजबूर होना पड़ेगा। बैठक में अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय बबलू कुमार, अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था शिव हरि मीणा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ नितिन मदान, जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव एवं पुलिस और प्रशासन के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

अवैध शराब समेत तस्कर गिरफ्तार
लोकसभा चुनाव को लेकर जनपद में चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब समेत तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से यूपी मार्का के पव्वे बरामद किया गया। पकड़ा गया तस्कर क्षेत्र की लाइसेंस शराब की दुकानों से ही शराब खरीद कर उक्त शराब को क्षेत्र में महंगे दामों में बेचता था। चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए आबकारी विभाग की टीमें लगातार छापेमारी एवं चेकिंग कर रही है। साथ ही शराब तस्करों के संबंधित ठिकानों पर भी दबिश दे रही है। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव नें बताया जनपद में अवैध शराब के खिलाप चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक अभिनव शाही एवं थाना सेक्टर-113 की संयुक्त टीम द्वारा गुरुवार को पर्थला गोल चक्कर के पास चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान एफएनजी सर्विस रोड के पास से अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे पिंकु पुत्र महेश पाल को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से कटरीना देशी शराब ब्रांड के 48 पौवे धारिता देसी यूपी मार्का बरामद किया गया। पकड़ा गया तस्कर क्षेत्र की लाइसेंसी दुकानों से ही शराब खरीद कर उसे क्षेत्र में महंगे दामों बेचता था। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।