खराब पड़े ट्रैफिक सिग्नलों को ठीक करने में जुटा नगर निगम, 80 प्रतिशत हुए ठीक

-नगर आयुक्त ने दोषी फर्म के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के जारी किए निर्देश
-फर्म मालिक के ऑफिस से बरामद हुए ट्रैफिक सिग्नल के 52 बूथों की चाबी, कोर्ट करेगा कार्यवाही
-शहर वासियों को ना हो परेशानी दो दिन में करें सभी ट्रैफिक सिग्नल को चालू: नगर आयुक्त

गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा विज्ञापन के यूनिपोल काटे जाने के बाद शहर के सभी 58 ट्रैफिक सिग्नल उनको ऑपरेट करने वाली मैसर्स शिव शक्ति ड्रीम होम्स प्राइवेट लिमिटेड फर्म ने बंद कर दिए गए थे। इससे शहर में यातायात व्यवस्था बिगड़ गई थी। शहरवासियों को परेशानी न हो इसके लिए नगर एक तरफ नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने विज्ञापन माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तो दुसरी तरफ बंद पड़े ट्रैफिक सिग्नल को फिर से चालू करने का काम तेज कर दिया है। फर्म के पार्टनर्स के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई के लिए निगम अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। प्रभारी विज्ञापन द्वारा 8 अप्रैल और 10 अप्रैल को दो प्राथमिकी दर्ज भी कराई गई है।

नगर आयुक्त ने बताया विज्ञापन माफिया शिव शक्ति ड्रीम्स होम प्राइवेट लिमिटेड द्वारा न केवल अवैध विज्ञापन चलाकर नियम विरुद्ध कार्य किया है। बल्कि ट्रैफिक सिग्नल को अपनी मनमानी करते हुए बंद करने का भी गलत कार्य किया है। जिससे शहर की इतनी बड़ी आबादी को भी परेशानी में डाला है। लगभग 48 ट्रैफिक सिग्नल को प्रभावित किया गया। जिसको दोबारा से प्रारंभ करने का कार्य नगर निगम के अधिकारी कर रहे हैं। 48 में से 19 ट्रैफिक सिग्नल्स को चालू कर व्यवस्थित कर दिया गया है और ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चले कार्यवाही की जा चुकी है। जल्द ही बचे हुए ट्रैफिक सिग्नल को भी 2 दिन के भीतर व्यवस्थित कर दिया जाएगा। जिसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। पुलिस विभाग को भी दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के लिए पत्राचार किया जा चुका है। पुलिस विभाग द्वारा फर्म के ऑफिस में भी रेड की गई। जिस पर ट्रैफिक सिग्नल कंट्रोलर यूनिट 15 नग, एसएमपीएस पावर सप्लाई 32 नग, कंट्रोलर यूनिट के मदरबोर्ड तीन नग, कंट्रोलर यूनिट कैबिनेट 8 नग, 52 बूथों की चाबी बरामद हुई है। फर्म के पार्टनर हरीश शर्मा, गुंजन शर्मा, कपिल मोहन गुप्ता, तरुण शर्मा के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने के लिए अवगत कराया गया है। आवागमन में परेशानी का सामना कर रहे शहर वासियों को ट्रैफिक सिग्नल की समस्या से समाधान दिलाने के लिए लगातार नगर निगम की टीम जुटी हुई है।

जिसके क्रम में प्रमुख चौराहों को प्राथमिकता पर व्यवस्थित किया गया है। लगभग 19 ट्रैफिक सिग्नल पूर्णत: सुचारु किया जा चुके हैं। नगर आयुक्त के नेतृत्व में जहां तत्परता से ट्रैफिक सिग्नलों को दोबारा से सुचारु किया जा रहा है। वह परेशानी की जड़, शिव शक्ति ड्रीम्स होम्स प्राइवेट लिमिटेड फर्म के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही भी कराई जायेगी। प्रभारी विज्ञापन तथा सह विज्ञापन प्रभारी/ जोनल प्रभारी समस्त ट्रैफिक लाइटों पर जनता से कार्य कर कर अपने कंट्रोल में ट्रैफिक सिग्नल्स को व्यवस्थित कर रहे हैं। चौधरी मोड़, कालका गाड़ी, साहिबाबाद मंडी रेड लाइट, वैशाली मैक्स हॉस्पिटल रेड लाइट, सिद्धार्थ विहार रेड लाइट, डाबर चौक रेड लाइट, कंट्री होटल वैशाली रेड लाइट, हापुड़ चुंगी रेड लाइट, राकेश मार्ग रेड लाइट, रमते राम रोड रेड लाइट, ठाकुरद्वारा रेड लाइट, सेठ मुकंद लाल कॉलेज स्थित रेड लाइट, एसडीएम कंपाउंड रेड लाइट, रेलवे स्टेशन रेड लाइट, मोहन नगर रेड लाइट व अन्य लिंक रोड की रेड लाइट ट्रैफिक सिग्नलों को व्यवस्थित किया जा चुका है।

शहर हित में आवागमन को व्यवस्थित किया जा चुका है। बचे हुए ट्रैफिक सिग्नल को भी दो दिन के भीतर सुचारु कर दिया जाएगा। प्रभारी विज्ञापन पल्लवी ने बताया नगर निगम की समस्त जोनल प्रभारी ने ट्रैफिक सिग्नल की समस्या को निस्तारित कर दिया गया है और तेजी से कार्य करते हुए बंद हुए ट्रैफिक सिग्नलों को चालू कराया जा रहा है। 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके अलावा दोषी फॉर्म के विरुद्ध पुलिस विभाग द्वारा भी कड़ी कार्यवाही की जा रही है। प्राथमिक की दर्ज की जा चुकी है। फर्म के चारो पार्टनर की विरुद्ध कड़ी कार्यवाही पुलिस विभाग कर रहा है। शहर की ट्रैफिक सिग्नल को चालू कर व्यवस्थित कर दिया गया है।