सास-बेटा-बहू सम्मेलन में परिवार नियोजन के लिए किया जागरुक

-पार्षद मनोज गोयल ने सास-बेटा-बहू सम्मेलन का किया उद्घाटन

गाजियाबाद। प्राथमिक चिकित्सा केंद्र वैशाली में रविवार को सास-बेटा-बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का उद्घाटन कार्यवाहक निगम पार्षद मनोज गोयल द्वारा किया गया। इस अवसर पर चिकित्सा केंद्र की प्रबंधक डॉ ऋतु वर्मा द्वारा फूलों का गुलदस्ता देकर पार्षद मनोज गोयल का सम्मान किया गया। इस अवसर पर हम कैसे परिवार नियोजन करें, हम दो, हमारे दो के तहत अपने परिवार को बढ़ाएं, इस विषय में जानकारी दी गई।

मनोज गोयल ने बताया कि परिवार में प्राय सभी निर्णयों में पुरुषों की अहम भूमिका होती है, इसे देखते हुए इस बार सम्मेलन में परिवार के बेटों व बहू को भी शामिल किया गया है। सास-बहू सम्मेलन में सीमित परिवार के लाभ, विवाह की सही आयु, विवाह के बाद कम से कम दो साल के बाद पहला बच्चा, पहले व दूसरे बच्चे में कम से कम 3 साल का अंतर, परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई साधनों के बारे में संपूर्ण जानकारी, परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत दी जाने वाली क्षतिपूर्ति राशि एवं परिवार कल्याण के स्थाई व अस्थाई साधनों को अपनाने की जानकारी दी गई। इस सम्मेलन से परिवार नियोजन, स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं योजनाओं की जानकारी देने के साथ साथ भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।

प्रबंधक ऋतु वर्मा ने कहा परिवार नियोजन कार्यक्रम में पुरुषों की भागीदारी ज्यादा आवश्यक है। महिला नसबंदी की अपेक्षा पुरुष नसबंदी अत्यधिक सरल और सुरक्षित है। अधिकांश जिम्मेदारी महिलाओं पर निर्भर होता है। सरकार की मंशा है कि परिवार की जिम्मेदारी में पुरुषों की भागीदारी हो। पुरुषों को परिवार नियोजन के इस कार्यक्रम को अपनाने के लिए आगे आना होगा। पुरुषों के सहयोग के बिना परिवार नियोजन कार्यक्रम सफल नहीं हो सकता। इस आयोजन का उद्देश्य है कि परिवार नियोजन के बारे में सभी एक मंच पर बात कर सकें। प्रजनन स्वास्थ्य के लिए परिवार नियोजन जरूरी है, यह संदेश घर-घर जा सके। आयोजन के माध्यम से सास और बहू के बीच संवाद बेहतर कर प्रजनन स्वास्थ्य के प्रति पुरानी सोच, उनके व्यवहार एवं विश्वास में बदलाव लाया जा सके। इस मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे, जिनमें से प्रमुख रूप से पवित्रा, रश्मि, मोहित, सर्वेश यादव, पूजा नेगी आदि शामिल रहीं।