महाशिवरात्रि पर्व: श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में बनेगा फूल बंगला: श्री महंत नारायण गिरि

-महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिर में देश भर के लाखों श्रद्धालु करेंगे भगवान का जलाभिषेक
-मंदिर में रावण व रावण के पिता ऋषि विश्रवा ने की थी तपस्या, रावण ने अपना शीश भी चढ़ाया था

गाजियाबाद। सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में दो दिवसीय फाल्गुन महाशिवरात्रि मेले को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। महाशिवरात्रि पर लाखों श्रद्धालु भगवान दूधेश्वर का जलाभिषेक करेंगे। जलाभिषेक के दौरान शिव भक्तों को कोई परेशानी ना हो, इसके लिए मंदिर के पीठाधीश्वर श्री महंत नारायण गिरि स्वयं सभी व्यवस्थाओं पर नजर रखे हुए हैं। तैयारियों का जायजा लेने के लिए मेयर, नगर आयुक्त, पुलिस कमिश्नर व डीसीपी समेत सभी अधिकारी भी नियमित रूप से मंदिर पहुंच रहे। नए जिलाधिकारी अभी तक मंदिर नहीं पहुंचे हैं। महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिर फूल बंगले के रूप में नजर आएगा और मंदिर को सजाने की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।

मंदिर के मीडिया प्रभारी एस आर सुथार ने बताया कि महाराजश्री की अध्यक्षता व मार्गदर्शन में मंदिर के स्वयंसेवक सभी तैयारियों में लगे हुए हैं। मेयर सुनीता दयाल, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक, पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा आदि अधिकारी भी तैयारियां का जायजा ले चुके हैं। श्री महंत नारायण गिरि ने बताया कि श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर का इतिहास रावण काल से जुडा है। पुलस्त्य के पुत्र और रावण के पिता ऋषि विश्रवा तथा रावण ने इस मंदिर में तपस्या की थी। मंदिर को दुधेश्वर हिरण्यगर्भ महादेव मंदिर मठ के रूप में जाना जाता है। रावण ने महादेव को प्रसन्न करने के लिए मंदिर में अपना शीश चढ़ाया था। इस मंदिर को देश के प्रमुख आठ मठों में भी गिना जाता है। औरंगजेब के काल में मराठा वीर शिरोमणि छत्रपति शिवाजी यहां आए थे और उन्होंने मंदिर का जीर्णोद्वार कराया था। उनके द्वारा जमीन खुदवा कर गहराई में बनवाया गया हवन.कुंड आज भी मंदिर परिसर में मौजूद है। यहां पर भगवान शिव खुद प्रकट हुए थे। आज यहां पर जमीन से तीन फीट नीचे शिवलिंग मौजूद है।

एस आर सुथार ने बताया कि महाराजश्री के दिशा निर्देश, मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष, धर्म परिवार फाउंडेशन के चेयरमैन धर्मपाल गर्ग, मन्दिर विकास समिति व धर्म परिवार फाउंडेशन के उपाध्यक्ष अनुज गर्ग के सहयोग से सभी तैयारियां चल रही हैं। उनकी ओर से प्रसाद आदि की व्यवस्था भी की जाएगी। श्री दूधेश्वर श्रृंगार सेवा समिति के अध्यक्ष विजय मित्तल के साथ मोहित, मुकेश आदि भगवान के श्रृंगार में सहयोग करेंगे। महाराज श्री सभी तैयारियां पर नजर बनाए हुए हैं क्योंकि उनका मानना है कि हर जीव शिव है और हम सभी की जीवन यात्रा भी जीव से शिव की ओर है, अत: शिवरूपी किसी भी भक्त को कोई भी परेशानी नहीं होनी चाहिए। शहर के दुधेश्वर मंदिर के अतिरिक्त 78 मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया जाएगा। चुनावों से पहले महाशिवरात्रि की सुरक्षा के लिए खास योजना बनाई जा रही है। इस दौरान पुलिस कर्मियों की राउंड द क्लाक ड्यूटी लगाई जाएगी। साथ ही सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। इस दौरान सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी रखने की बात कही जा रही है।

श्री महंत नारायण गिरि ने बताया कि फाल्गुन शिवरात्रि को ही भगवान प्रकट हुए थे और इसी दिन शिव व शक्ति मिलन हुआ था यानि शिव-पार्वती विवाह हुआ था, इसी कारण इस पर्व को महाशिवरात्रि पर्व के नाम से जाना जाता है। 7 मार्च को सायं 6 बजे से 6.30 बजे तक भगवान का भव्य श्रृंगार व आरती होगी। भगवान शिव की भव्य बारात निकलेगी और उसके बाद सुबह तक भजन संध्या का आयोजन होगा। रात्रि 12 बजे से भगवान का जलाभिषेक शुरू हो जाएगा। 8 मार्च को प्रात: 3 बजे आरती होगी और उसके बाद भगवान का भव्य श्रृंगार होगा। प्रात: 8 बजे ध्वजारोहण होगा और आठ प्रहर का अलग-अलग पूजन होगा। सांय भगवान के भव्य श्रृंगार के बाद उन्हें 151 व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा।

दूधेश्वरनाथ मंदिर में पीएसी के जवान होंगे तैनात
8 मार्च को महाशिवरात्रि के अवसर पर सुरक्षा की सभी तैयारियों का जायजा लिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाले लगभग 78 से अधिक प्रमुख शिव मंदिरों पर पुलिस की तैनाती की योजना बनाई गई है। साथ ही इलाके की पीआरवी और चौकी पुलिस को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं शहर के प्रमुख व प्राचीन शिव मंदिर दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर को लेकर भी सुरक्षा वाला पूरा प्लान अधिकारियों ने तय कर लिया है। पुलिस के शीर्ष अधिकारियों ने निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर में बड़ी संख्या में पीएसी के जवानों की भी तैनाती की जाएगी, ताकि किसी प्रकार की अवस्था ना हो। शिवरात्रि पर सुरक्षा को लेकर बनाया जा रहा है।

कैमरों से होगी मॉनिटरिंग, आठ-आठ घंटे की तीन शिफ्ट लगेगी ड्यूटी
डीसीपी सिटी जोन कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि महाशिवरात्रि को लेकर पुलिसकर्मियों की राउंड द क्लॉक ड्यूटी लगाई जाएगी। आठ-आठ घंटे की तीन शिफ्ट में पुलिसकर्मियों को तैनाती दी जाएगी। डीसीपी ने बताया कि महिला पुलिसकर्मियों से लेकर पुरुष कर्मियों की बड़ी संख्या में ड्यूटी चार्ट बना लिया गया है। वही सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही लोकल इंटेलिजेंस और सुरक्षा अधिकारियों को भी तैनाती दी जाएगी। दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर में लगे कैमरों की मॉनिटरिंग की भी जांच की जाएगी। इसके साथ ही दूधेश्वरनाथ पुलिस चौकी पर लगे कैमरों की भी जांच की जाएगी और आसपास के लगे कैमरों के जरिए पूरे इलाके की सुरक्षा का बंदोबस्त किया जाएगा।