त्योहार पर रखें साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्थाएं: विक्रमादित्य सिंह मलिक

-आगामी त्योहारों, योजनाओं को लेकर म्युनिसिपल कमिश्नर ने अधिकारियों की ली बैठक

गाजियाबाद। त्योहार पर व्यवस्थाएं बेहतर रहें, इसके लिए म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक ने अधीनस्थ अफसरों को कड़े निर्देश दिए हैं। हालांकि, नगर निगम ने सड़क, सफाई, पथ प्रकाश व पेयजल आपूर्ति के लिए टीम गठित की हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में व्यवस्थाएं संभालेंगी। शुक्रवार को सुबह करीब 9 बजे नगर निगम कार्यकारिणी कक्ष में म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक ने अपर नगर आयुक्त अरुण यादव, सीटीओ डॉक्टर संजीव सिन्हा, एमएनएलपी विवेक सिंह, उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह, चीफ इंजीनियर एनके चौधरी, प्रकाश प्रभारी आश कुमार, अधिशासी अभियंता फरीद अख्तर जैदी, अधिशासी अभियंता देशराज सिंह, सुनील राय एवं जोनल प्रभारियों आदि अधिकारियों के साथ बैठक की। धार्मिक स्थल, बाजार, प्रमुख मार्गों पर स्ट्रीट लाइट ठीक कराने के लिए संबंधित अफसरों को कड़ी हिदायत दी गई है।

म्युनिसिपल कमिश्नर ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर शहर में सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के साथ हिंडन नदी की स्वच्छता का विशेष रूप से ध्यान रखें। म्युनिसिपल कमिश्नर ने बैठक में आगामी त्योहारों को लेकर बेहतर कार्य करने की प्लानिंग की। नवरात्रि पूजन, रामलीला महोत्सव, विजयदशमी समेत अन्य त्योहार को लेकर योजना बनाई गई। म्युनिसिपल कमिश्नर ने अधिकारियों को मंदिरों एवं अन्य धार्मिक स्थलों पर विशेष सफाई व्यवस्था रखने, रामलीला मैदान पर नियमित सफाई और फॉगिंग कराने के अलावा प्रकाश व्यवस्था,पानी के लिए टैंकरों की व्यवस्था, मुख्य मार्गों के सौंदर्यीकरण की तैयारी करने समेत आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जन जागरूकता अभियान चलाने के लिए भी आदेशित किया। हिंडन नदी की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। नदी में किसी प्रकार की गंदगी व मूर्ति विसर्जन अन्य सामग्री से हिंडन नदी को दूषित न किया जाए। इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। म्युनिसिपल कमिश्नर ने सभी विभाग के अधिकारी एवं जोनल प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्रों में कार्रवाई के लिए तैयार रहने के लिए निर्देश दिए। त्योहारों के दौरान नगर निगम द्वारा बेहतर व्यवस्था बनाई जाए। इसके लिए संयुक्त रूप से टीम के साथ के साथ कार्य करें।

म्युनिसिपल कमिश्नर ने योजनाओं की कार्रवाई रिपोर्ट भी मांगी। इसमें मिशन शक्ति अभियान, सेफ सिटी स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत कैमरा इंटीग्रेशन व वर्किंग वूमेन हॉस्टल आदि के संबंध में भी बैठक में चर्चा की गई। नगर आयुक्त ने योजनाओं पर किए जा रहे कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा त्योहारों में किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।