महापौर ने कविनगर व राजनगर में नर्सरी की कराई पैमाइश

-सर्वे पूरा होने पर नर्सरी संचालकों को नोटिस जारी करने के बाद होगी आवंटन निरस्त की कार्रवाई

गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा नर्सरियों के लिए आवंटित की गई जमीन पर नर्सरी के अलावा अन्य धंधे होने के चलते अब निगम सख्त कार्रवाई करेगा। बुधवार को महापौर सुनीता दयाल ने निगम की टीम को लेकर कविनगर में रेलवे लाइन किनारे बनी नर्सरी और राजनगर में नर्सरियों की पैमाइश कराई। महापौर ने निगम के उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार सिंह को नर्सरी संचालकों द्वारा नगर निगम में पौधे देने और समय पर आवंटन शुल्क जमा कराने के साथ अवैध रूप से लगाए गए खोखे, झोपड़ी आदि को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवंटन से अधिक क्षेत्रफल बढ़ाने और नगर निगम में पर्ची नहीं कटवाने के अलावा नर्सरियों में अवैध रूप से चल रही गतिविधि करने पर कार्रवाई की जाएगी। महापौर ने पूर्व में नर्सरियों के किए निरीक्षण के दौरान अवैध गतिविधि चलने के साथ चोरी-छिपे नर्सरियों में मछली बेचने का कार्य होते पाया था। इसे बंद कराया गया।

बुधवार को महापौर निगम की टीम के साथ शहर में संचालित नर्सरियों की पैमाइश, निगम को हर साल दिए जाने वाले पौधे, वार्षिक राशि की पर्ची,नर्सरियों व ग्रीन बैल्ट में डाली गई अवैध झुग्गी-झोपड़ी, खोखे, पक्का निर्माण आदि कार्य को देखने के लिए पहुंची।मौके पर देखने में आया कि नर्सरी संचालको ने 10 बाई 10 की झोपड़ी के स्थान पर जगह ज्यादा घेरी हुई है। साफ-सफाई नहीं मिली। जालियां टूटी होने के साथ ही तारकोल के बोर्ड, झुग्गी-झोपड़ी, खोके आदि मिले। महापौर ने इसकी सर्वे रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। सर्वे पूरा होने के बाद नर्सरी संचालकों को नोटिस जारी करने के बाद आवंटन निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। निगम के उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज सिंह ने बताया कि महापौर के निर्देश पर उद्यान विभाग की टीम द्वारा नर्सरी संचालकों पर कार्रवाई की जा रही है। इनका सर्वे भी किया जा रहा है। नर्सरी संचालकों द्वारा नर्सरियों के संचालन में अनियमितता मिलने पर उनके आवंटन निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।