हिंडन नदी डूब क्षेत्र में अवैध कॉलोनी पर जीडीए ने चलाया बुलडोजर

-भूखंड व मकान की खरीद-फरोख्त से पहले करा लें जांच: गुंजा सिंह

गाजियाबाद। हिंडन नदी डूब क्षेत्र सिद्धार्थ विहार योजना के पीछे अवैध रूप से काटी जा रही अनाधिकृत कॉलोनी में बुलडोजर चलाकर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) प्रवर्तन दस्ते की टीम ने कॉलोनाइजर का साईट ऑफिस, प्लॉटों की बाउंड्रीवाल, सड़क आदि को ध्वस्त कर दिया। जिलाधिकारी एवं जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार के अवैध कॉलोनी ध्वस्त करने के आदेश के क्रम में यह कार्रवाई की गई। बुधवार को जीडीए प्रवर्तन जोन-4 की प्रभारी एवं ओएसडी गुंजा सिंह के निर्देशन में सहायक अभियंता प्रबुद्धराज सिंह, अजीत कुमार सिंह, अवर अभियंता संजय कुमार, अनूप श्रीवास्तव, सतेंद्र सिंह, चंद्रमौलि पांडेय एवं जीडीए पुलिस की मौजूदगी में अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए।

जीडीए ओएसडी गुंजा सिंह ने बताया कि हिंडन नदी डूब क्षेत्र में सिद्धार्थ विहार योजना के पीछे अवैध रूप से छोटे-छोटे प्लॉट काटकर अनाधिकृत रूप से प्लॉटिंग की जा रही है। सोसाइटी व कॉलोनी में कॉलोनाइजर के साईट ऑफिस एवं पक्के बने भवनों, प्लॉटों की बाउंड्रीवाल, सड़क आदि को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। उन्होंने बताया कि चेतावनी दी गई कि डूब क्षेत्र में किसी भी भूखंड व मकान की खरीद-फरोख्त न की जाए। जीडीए द्वारा बार-बार अपील की जाती है कि किसी भी प्लॉट व फ्लैट को खरीदने से पहले जीडीए से उसकी वैधानिक स्थिति की पूर्णत: जांच कर लें। अवैध होने पर जीडीए जिम्मेदार नहीं होगा। इसे ध्वस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए खरीदने और बेचने वाले जिम्मेदार होंगे।