महापौर ने किया ईको पार्क का निरीक्षण, गायब मिले सुरक्षाकर्मी एवं माली

गाजियाबाद। जीटी रोड से सटे साईं उपवन के पीछे नगर निगम के ईको पार्क में खामियां मिलने पर महापौर सुनीता दयाल भड़क उठीं। शुक्रवार को महापौर सुनीता दयाल ईको पार्क का निरीक्षण करने के लिए वहां पहुंची थीं। निरीक्षण के दौरान पार्क में सुरक्षाकर्मी और माली गायब मिले। वहीं, पार्क में सीमेंट की बनाई बैंच टूटी हुई मिली। गंदगी होने के साथ गायब लाइट होने के बाद भी कोई देखने वाला नहीं है। दरअसल, महापौर शहर में लगातार विकास कार्यों से लेकर सफाई व्यवस्था, सीवर समस्या को लेकर निरीक्षण कर रही है। खामियां मिलने पर उनमें सुधार करने के निर्देश देकर ठीक भी करा रही है।
शुक्रवार को महापौर ने साईं उपवन के पीछे निगम के ईको पार्क का दोपहर करीब एक बजे निरीक्षण करने के लिए पहुंची। निरीक्षण के दौरान पाया कि ईको पार्क की सुरक्षा के लिए 15 गार्ड पार्क की देखरेख करते हैं। मगर मौके पर सिर्फ चार सुरक्षा मिले। उन्होंने बताया कि हम यहीं नौकरी करते है। यहां पर 24 घंटे रहते है। निरीक्षण के दौरान पार्क में गंदगी मिली। सफाई नहीं होने के अलावा लाइट सभी चोरी हो चुकी है। रात के समय अंधेरा रहता है। पार्क में सीमेंट की बैंच टूटी हुई मिली। यह जानबूझकर तोड़ी गई। महापौर ने गार्ड से पूछा है कि निगम का कोई अधिकारी पार्क को देखने आता है। बताया कि यहां कोई नहीं आता है और न ही बिजली है। महापौर ने उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार सिंह को निर्देश दिए कि इस प्रकार की लापरवाही ठीक नहीं है। इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी। यह भी तय की जाएगी।