मेरठ मंडल आयुक्त ने किया निरीक्षण, बायोरेमेडीएशन तथा फाइटोरीमेडिएशन की सरहाना

हिंडन नदी को बचाने के लिए रोंके नालों का गंदा पानी : मंडलायुक्त

गाजियाबाद। पानी में प्रदूषण नियंत्रण करने एवं हिंडन नदी को प्रदूषित होने से बचाने के लिए नालों का गंदा पानी रोका जाए।शनिवार को मेरठ मंडल की मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने शहर में हिंडन नदी से लेकर कई मुख्य नालों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हिंडन नदी को प्रदूषित होने से बचाने के लिए नालों का गंदा पानी इसमें न डाला जाए। इसे रोकने के जल्द उपाय करें। मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़, जीडीए सचिव बृजेश कुमार, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी उत्सव शर्मा, अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव,जीडीए के चीफ इंजीनियर राकेश कुमार गुप्ता,जलकल महाप्रबंधक आनंद त्रिपाठी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार,जलकल अभियंता योगेदं यादव आदि अधिकारियों की मौजूदगी में हिंडन नदी व नालों का निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने नगर निगम द्वारा नालों की बॉयोरेमीडिशन एवं फाइटोरीमेडिशन के कार्यों की सराहना की। मंडलायुक्त नगर निगम के अलावा आवास एवं विकास परिषद, जीडीए, सिंचाई विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के साथ प्रताप विहार, इंदिरापुरम समेत अन्य क्षेत्रों में निरीक्षण करने के लिए पहुंची।


मुख्य रुप से शहर में पानी की व्यवस्था एवं जल प्रदूषण नियंत्रण की व्यवस्था पर जोर दिया गया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पानी को प्रदूषित होने से रोकने के लिए कड़े कदम उठाए। मंडलायुक्त को नगर आयुक्त एवं अन्य अधिकारियों के साथ प्रताप विहार स्थित नाले के बायोरेमेडीएशन व फाइटोरीमेडिएशन का निरीक्षण किया। इसके बाद हिंडन नदी का जायजा लेने पहुंची। हिंडन नदी में डाले गए पूर्व से नालों को देखा। उन्होंने नालों का नदी में गंदी पानी रोकने के लिए जाली लगाने के अलावा अन्य उपाय करने के निर्देश दिए। उन्होंने जीडीए सचिव व चीफ इंजीनियर को धोबी घाट आरओबी पर यातायात व्यवस्था सुचारू किए जाने को लेकर निर्देश दिए। इसके बाद मंडलायुक्त नूरनगर राजनगर एक्सटेंशन में 56 एमएलडी के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का निरीक्षण करने के लिए पहुंची।

एसटीपी का ठीक प्रकार से संचालन किए जाने एवं राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र के नालों की व्यवस्था को देखा। उन्होंंने निरीक्षण के दौरान सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल प्रदूषण की रोकथाम के लिए विशेष कदम उठाए जाए। ताकि पानी को प्रदूषित होने से रोका जा सकें। इसके साथ ही शहर के सभी नालों की बेहतर ढंग से बरसात से पहले नालों की सफाई कराने के लिए नगर आयुक्त को निर्देश दिए। इसके साथ ही हिंडन नदी की सफाई के लिए विशेष अभियान चलाकर गंदगी साफ करने के निर्देश दिए।