प्रधानमंत्री आवास पर शीर्ष मंत्रियों की बैठक

किसानों से 5वें दौर की वार्ता से पहले मंथन

नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों और केंद्र सरकार के मध्य आज महत्वपूर्ण वार्ता होनी है। इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर अह्म बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पहुंचे हैं। इस दरम्यान नए कृषि कानूनों और किसान आंदोलन पर चर्चा की गई है। किसान आंदोलन का आज 10वां दिन है। अब तक सरकार और किसान प्रतिनिधियों के बीच चार दौर की वार्ता हो चुकी है, मगर कोई निर्णायक हल नहीं निकल पाया है। इसी क्रम में अब पांचवें दौर की वार्ता से उम्मीदें लगाई गई हैं। दिल्ली के विज्ञान भवन में पांचवें चरण की वार्ता से पहले प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर महत्वपूर्ण बुलाई गई है। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया। माना जा रहा है कि पांचवें दौर की वार्ता से पहले सरकार ने अपना होमवर्क पूरा कर लिया है। उधर, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि उम्मीद है कि किसान सकारात्मक रूप से सोचेंगे और आंदोलन को समाप्त कर देंगे। उधर, दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर किसानों का धरना जारी है। किसानों ने चेतावनी दी है कि सरकार से बातचीत का आज कोई नतीजा नहीं निकला तो वह संसद का घेराव करेंगे। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने 8 दिसम्बर को भारत बंद का आह्वान कर रखा है। भाकियू का कहना है कि सरकार को किसानों की मांगे मान लेनी चाहिए। दिल्ली के सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के कारण सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। समझा जाता है कि यदि पांचवें दौर की वार्ता असफल रहती है तो सरकार की मुश्किलें बढऩा तय हैं। चूंकि किसानों ने आंदोलन से पीछे न हटने के संकेत दे दिए हैं।