राज्य मंत्री ने दिव्यांगों को बांटी ट्राई साइकिल, लेप्रोसी किट व व्हीलचेयर  

-दिव्यांगजनों के सुखद जीवन के लिए सरकार संकल्पबद्ध: नरेन्द्र कश्यप

गाजियाबाद। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप द्वारा सोमवार को विकास भवन कलेक्ट्रेट परिसर में दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजनान्तर्गत कृत्रिम अंग सहायक उपकरण का वितरण किया गया। वितरण से पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य मंत्री, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, सीडीओ अभिनव गोपाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। राज्य मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने कहा मोदी-योगी जी का संकल्प है कि भारत के हर दिव्यांगजन को सामर्थ्यवान और सशक्त बनाना है। सरकार प्रत्येक दिव्यांगों के जीवन को सुखद बनाने के लिए संकल्पबद्ध है। दिव्यांगजनों के हितों के लिए कार्य करती हुई मोदी-योगी सरकार द्वारा 2017 में उनकी पेंशन को 300 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 1000 रुपये प्रतिमाह कर दिया है। सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम अंग, दिव्यांग दंपत्ति के विवाह के लिए 35000 रुपये, दुकान चलाने के लिए 10000 रुपये व दुकान बनाने 20000 रुपये की धनराशि दी जा रही है।

इसके साथ ही दिव्यांगजनों के मानसिक, शारीरिक विकास के लिए लखनऊ सहित अन्य शहरों में विश्वविद्यालयों सहित बड़े विद्यालयों और बड़े स्टेडियम बनाये गए हैं और बनाए जा रहे हैं। 2024-25 के लिए केन्द्रीय एवं राज्य सरकार द्वारा इस विभाग के लिए करोड़ों का अनुदान स्वीकृत किया गया है जिसका लाभ जल्द ही आपको मिलेगा।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगजनों सहित गरीबों, किसानों साथ ही अन्य वर्ग के लोगों के लिए बहुत सी महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसका आप लोगों को लाभ लेना चाहिए। दिव्यांगजन पेंशन, कुष्ठावस्था पेंशन, कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजना, शादी प्रोत्साहन पुरस्कार योजना आदि के बारे में जानकारी दी।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी दिव्यांगों को वोटर कार्ड बनवाते हुए वोट जरूर डालना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में माननीय मंत्री द्वारा दिव्यांगजनों को नि:शुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण यथा- 27 ट्राईसाइकिल, 82 लेप्रोसी किट (एडीएल किट), 7 व्हीलचेयर एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित शादी-प्रोत्साहन योजना के 5 लाभार्थी व कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 150 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन पीयूष चन्द्र राय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा किया गया।