शहर को मॉडल सोलर सिटी के रूप में विकसित करने के लिए लोगों को किया जागरूक

-सोलर ई-रिक्शा को जिला सूचना अधिकारी ने दिखाई झंडी

गाजियाबाद। शहर में प्रमुख रूप से प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज, वाणिज्यिक संगठन, विद्यालय, नर्सिंग होम, मेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेज, घरेलू क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं एवं आर डब्लू, रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों एवं अन्य बुद्धिजीवियों को यूपीनेडा द्वितीय वरिष्ठ परियोजना अधिकारी ने बताया गाजियाबाद शहर को मॉडल सोलर सिटी के रूप में विकसित किये जाने के लिए सोमवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में गाजियाबाद शहर को सौर ऊर्जा की परिवर्तनकारी क्षमता पर विकास के लिए विचार-विमर्श करने के लिये सौर ऊर्जा के क्षेत्र में प्रमुख हितधारकों को एक साथ लाना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से आपके दृष्टिकोण नि:संदेह गाजियाबाद को एक मॉडल सौर शहर बनाने के सामूहिक प्रयास में सोलर ई-रिक्शा को जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह ने  झंडी दिखाकर रवाना किया।

हर घर सोलर अभियान के तहत सभी मोहल्लों में सोलर पावर प्लांट लगाने से संबंधित प्रक्रिया एवं भारत सरकार/राज्य सरकार से देय सब्सिडी के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध कराई गई। साथ ही प्रदूषण मुक्त सोलर ऊर्जा पर्यावरण बचाने में भी अहम योगदान देती है। यूपीनेडा एवं प्रशासन के प्रयासों के फल स्वरुप गाजियाबाद को सोलर सिटी के रुप में घोषित किया गया है। जिले को स्वच्छ एवं स्वस्थ पर्यावरण युक्त सोलर सिटी बनाने के लिए अथक प्रयास किये जा रहे है। जिसके तहत शास्त्री नगर, महिंद्रा एंक्लेव, चिरंजीव विहार, गाजियाबाद पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें लगभग 100 से 200 व्यक्तियों द्वारा जानकारी ली गयी।

उत्तर प्रदेश में सौर ऊर्जा को आगे बढ़ाने की दिशा में एक प्रदर्शनी लगाकर सजीव प्रदर्शन किया गया, साथ ही सोलर संयंत्र लगाकर ई-रिक्शा के माध्यम से जगह-जगह पर प्रचार-प्रसार किया गया। उक्त कार्यक्रम चिन्हित 40 स्थलों पर किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में श्रीराम वरिष्ठ परियोजना अधिकारी, यूपीनेडा, उमेश कुमार अग्रवाल अध्यक्ष दिव्या सोलर पावर प्रा.लि. सुरेश कुमार सिंह वरिष्ठ सहायक, ब्रहम किशोर श्रीवास्तव यूपीनेडा, निलिमा माथुर, आशा गुप्ता सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।