मोहन भागवत-मिथुन चक्रवर्ती की मुलाकात

सियासी गलियारों में एकाएक तेज हुई अटकलें

मुंबई। राष्ट्रीय स्वयं सेवक (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती से मुलाकात की है। मुंबई में मिथुन दा के आवास पर यह भेंट हुई है। इसके बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। चर्चा है कि मिथुन चक्रवर्ती जल्द भाजपा का दामन थाम सकते हैं। पश्चिम बंगाल में आसन्न विधान सभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने यह कवायद शुरू की है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती से मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। हालांकि मिथुन चक्रवर्ती ने सभी अटकलों को खारिज कर दिया है। इसके पहले अक्टूबर-2019 में दोनों के बीच मुलाकात हुई थी। पश्चिम बंगाल में आसन्न विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखकर यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। फिलहाल मोहन भागवत की ओर से इस मुलाकात पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। उधर, मिथुन दा ने कहा है कि इस मुलाकात पर कोई अटकलें न लगाएं। भागवत से उनका आध्यात्मिक जुड़ाव है। चक्रवर्ती ने कहा कि कुछ दिन पहले वह लखनऊ में भागवत से मिले थे और तब उन्होंने उनसे मुंबई में घर पर आने के लिए कहा था। सनद रहे कि मिथुन चक्रवर्ती का राजनीति से पुराना रिश्ता रहा है। अप्रैल 2014 में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने उन्हें राज्य सभा भेजा था, मगर दिसंबर 2016 में उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उस समय टीएमसी ने कहा था कि खराब स्वास्थ्य के कारण उन्होंने त्याग पत्र दिया है। उस दौरान यह भी कहा गया था कि टीएमसी राज्य सभा में मिथुन चक्रवर्ती की उपस्थिति को लेकर खुश नहीं थी। वह राज्य सभा में ना के बराबर आते थे। इसके अलावा मिथुन चक्रवर्ती ने राज्य सभा में कोई सवाल भी नहीं पूछा था। अब माना जा रहा है कि पश्चिम बंगाल चुनाव को देखकर भाजपा की दिलचस्पी मिथुन चक्रवर्ती में बढ़ गई है।