युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा किया जाए जागरूक: मनीष कुमार वर्मा

-डीएम की अध्यक्षता में नार्को कोर्डिनेशन मैनेजमेंट के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न
-जनपद को नशे के अवैध कारोबार से पूर्णत: मुक्त करने के लिए अधिकारी अभियान चलाकर करें प्रवर्तन कार्रवाई
-नशा मुक्ति केंद्रों का संचालन करते हुए युवाओं को नशे के विरुद्ध ज्यादा से ज्यादा किया जाये जागरूक

गौतमबुद्ध नगर। नशा युवा पीढ़ी के लिए बहुत खतरनाक चीज है। हमें युवाओं को किसी भी सूरत में इससे बचाना है। इसके लिए सभी विभाग एक साथ मिलकर कार्य करें। युवाओं को नशा से दूर रखने के लिए जिले में इस तरह के व्यापार करने वाले पर कड़ी निगरानी रखनी होगी। हमें युवाओं को जागरूक भी करना है। जागरूकता के लिए सभी स्कूल कॉलेजों में दीवारों पर पेंटिंग तथा होर्डिंग आदि लगवाए जाएं। उक्त बातें शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नार्को कोर्डिनेशन मैनेजमेंट के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहीं। उन्होंने कहा जागरूकता के लिए सभी स्कूल कॉलेजों में दीवारों पर पेंटिंग तथा होर्डिंग आदि लगवाए जाएं। पुलिस भी लगातार अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ भी संपर्क में रहे।

जन सामान्य एवं छात्रों को नशे के विरुद्ध जागरूक करते हुए नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराए जाने के लिए समस्त विभागों द्वारा आपसी समन्वय स्थापित करते हुए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने की कार्रवाई करें। जनपद को नशे के अवैध कारोबार से पूर्णत: मुक्त करने के लिए अधिकारीगण वृहद स्तर पर अभियान चलाकर प्रवर्तन कार्यवाही सुनिश्चित करें, ताकि अधिक से अधिक युवा पीढ़ी को नशे के विरुद्ध जागरूक बनाया जा सके और नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके। जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि पिछली बार हुई बैठक के बाद क्या कार्रवाई हुई और उसके आधार पर सूचना तंत्र को और विकसित कर निरंतर परिवर्तन कार्रवाई एक अभियान चलाकर की जाए। आयोजित बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग में नशा मुक्ति को लेकर संचालित कार्यक्रमों एवं की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में जिला अधिकारी को अवगत कराया।

जिला अधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद में नशा मुक्ति केन्द्र की स्थापना की जाए, ताकि अधिक से अधिक युवा पीढ़ी को नशे के विरुद्ध जागरूक बनाया जा सकें। आयोजित बैठक जिलाधिकारी द्वारा नशा मुक्ति को लेकर संचालित कार्यक्रमों एवं की जाने वाली कार्यवाही में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित भी किया गया। बैठक में जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह, जिला मनोरंजन कर अधिकारी जेपी चन्द, जिला औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर, डीसीआईओ राजीव सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ चंदन सोनी, तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ से डॉक्टर श्वेता सिंह, आबकारी निरीक्षक सेक्टर-1 गौरव चन्द, सेक्टर-2 रवि जायसवाल, सेक्टर-3 शिखा ठाकुर, सेक्टर-4 अभिनव शाही, सेक्टर-5 चन्द्रशेखर सिंह, सेक्टर-6 नामवर सिंह एवं सेक्टर-7 आशीष पाण्डेय, पुलिस एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।