नवरात्र के पहले दिन कुट्टू आटा खाने से 30 से ज्यादा लोग की बिगड़ी हालत

-खाद्य विभाग टीम ने 145 किलो आटा किया जब्त

गाजियाबाद। मोदीनगर में नवरात्र के पहले दिन बुधवार को कुट्टू का आटा खाने से 30 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए। लोगों के बीमार होने की सूचना पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने दुकान पर छापा मारते हुए मौके से 145 किलोग्राम आटा जब्त करते हुए दो सैंपल लेकर उन्हें प्रयोगशाला को भेजा गया। सहायक आयुक्त खाद्य विनीत कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में तत्काल दो टीमें गठित कर मोदीनगर में भेजी गई। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एनएन झा के नेतृत्व में टीम ने पहुंचकर बीमार हुए लोगोंं से दुकान की जानकारी ली।

जानकारी मिली कि मोदीनगर कस्बा रोड आदर्श नगर स्थित विपिन उपभोक्ता भंडार से कुट्टू का आटा खरीदा गया था। पुलिस फोर्स के साथ विपिन उपभोक्ता भंडार की मौके पर जांच की गई। दुकान के मालिक विपिन तायल ने बताया कि लगभग 200 किलोग्राम कुट्टू का आटा पिसवा कर मंगाया गया था। मौके पर दुकान की जांच कर करीब 145 किलोग्राम कुट्टू आटा पाया गया। इसमें से दो सैंपल संग्रहित करने के बाद जांच के लिए राजकीय जनविश्लेषक प्रयोगशाला लखनऊ के लिए भेजे गए। कुट्टू के आटे को जब्त किया गया। इसकी करीब 23 हजार 220 रुपए कीमत है।

सहायक आयुक्त खाद्य विनीत कुमार ने बताया कि दूसरी टीम ने पुलिस फोर्स के साथ कस्बा रोड आदर्श नगर स्थित उत्तम उपभोक्ता भंडार प्रतिष्ठान की जांच की गई। मौके पर भंडार के मालिक राजेश तायल मौके पर मिले। उसकी दुकान में रखे कुट्टू के आटे में मिलावट का संदेह होने पर एक सैंपल लिया गया। इसके अलावा टीम ने बाग कॉलोनी तिबड़ा रोड मोदीनगर स्थित विजय जिंदल के प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया। यहां पर बिक्री के लिए रखे गए कुट्टे के आटे का एक सैंपल समेत दो नमूने लिए गए। इसके अलावा टीम ने इंदिरापुरम स्थित बंशीवाला के प्रतिष्ठान पर छापा मारा। इसमें रखे कुट्टू का ऑटा के दो नमूने लिए गए।

उन्होंने बताया कि कुट्टू के आटे के कुल 6 नमूने संग्रहित कर इन्हें जांच के लिए क्षेत्रीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला लखनऊ के लिए भेजे गए। लैब से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद संबंधित के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी एवं खाद्य कारोबारियों के खिलाफ आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। हालांकि विभाग की ओर से यह छापेमारी की कार्रवाई जब की गई जब मोदीनगर में 30 से ज्यादा कुट्टू का आटा खाने के बाद बीमार पड़ गए। इनका अस्पताल में इलाज चल रहा हैं।