गाजियाबाद शहर होगा कूड़ा मुक्त : म्युनिसिपल कमिश्नर

म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर ने निरीक्षण के दौरान लोगों से लिया फीडबैक

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। शहर में यदि कहीं गंदगी है तो उसे नगर निगम साफ करेगा। कूड़े और गंदगी की वजह से शहर की सुंदरता को खराब नहीं होने दिया जाएगा। मंगलवार को शहर की सफाई व्यवस्था और शहर में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर ने निगम अधिकारियों से यह बातें कही। उन्होंने कहा कि किस विभाग ने गंदगी फैलाई है और किसे गंदगी हटाना है इस पर हम बाद में कार्रवाई कर लेंगे। लेकिन प्रारंभिक तौर पर नगर निगम हर हाल में कूड़े और गंदगी को हटायेगा। जहां भी अवैध रूप से कूड़े का ढलाव हो रहा है उसे बंद किया जाएगा और कूड़ा ट्रांसफर केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में वाहनों को रखा जाएगा। निरीक्षण के दौरान म्युनिसिपल कमिश्नर के साथ चीफ इंजीनियर मोइनुददीन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ. अनुज कुमार सिंह, एग्जयूकेटिव इंजीनियर देशराज सिंह सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान म्युनिसिपल कमिश्नर ने कॉलोनीवासियों से बातचीत कर नगर निगम के कामकाज को लेकर फीडबैक भी लिया।
मंगलवार को सुबह 10 बजे म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर मोहननगर जोन पहुंचे। राजेंद्र नगर सेक्टर-5 में चल रहे सड़क निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने स्थानीय लोगों से सड़क की गुणवता के बारे में जानकारी ली। इसके बाद राजेंद्र नगर के पार्कों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उद्यान प्रभारी डा अनुज कुमार सिंह को पार्कों में सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने का निर्देश दिया। इसके लिए कार्ययोजना तैयार करने को कहा। म्युनिसिपल कमिश्नर ने क्षेत्रीय सफाई निरीक्षकों को निर्देश दिया कि मुख्य मार्ग, बाजार, स्कूल-कालेजों एवं धार्मिक स्थलों को आने-जाने वाली रास्तों के साथ-साथ वार्डों की संकरी गलियों एवं नाले, नालियों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखें। स्ट्रीट लाइट की लगातार मिल रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए निगम के विद्यृुत एवं यांत्रिकी विभाग के एग्जयूकेटिव इंजीनियर मनोज प्रभात को निर्देश दिया कि खंबों पर लगी सभी स्ट्रीट लाईट को एक सप्ताह के अन्दर क्रियाशील करायें। मोहननगर जोन स्थित मुस्कान ज्योति संस्था द्वारा चलाए जा रहे कंपोस्ट प्लांट का निरीक्षण करते हुए कंपोस्ट के बारे में जानकारी प्राप्त की और कंपोस्ट खाद को बेचने की योजना बनाने का नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिया। म्युनिसिपल कमिश्नर ने कहा कि निगम के सभी पांच जोन में 2-2 कूड़ा ट्रांसफर केंद्रों का निर्माण शीघ्र कराया जाये। मोहननगर जोन में 2 केंद्रों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका हैं। मगर इन केंद्रों पर कॉम्पेक्टर स्थापित कराए जाने का कार्य बाकी है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी और एग्जयूकेटिव इंजीनियर मनोज प्रभात को कॉम्पेक्टर स्थापित कराने का निर्देश दिया।

————–