भारत रत्न प्रणब मुखर्जी को दी श्रद्धांजली

– गाजियाबाद नगर निगम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हुआ शोकसभा का आयोजन

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर मंगलवार को गाजियाबाद नगर निगम में शोकसभा का आयोजन किया गया। म्युनिसिपल कमिश्रर महेंद्र सिंह तंवर ने शोकसभा में कहा कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी एक महान राजनेता एवं चिंतक थे, उनके निधन से राष्ट्र को अपूर्व क्षति हुई हैं। पूर्व राष्ट्रपति के लिए देश और संविधान सर्वोपरि था। उन्होंने देश के विकास के लिए अंतराष्‍ट्रीय मंचों का इस्तेमाल किया। पूर्व राष्ट्रपति के आकस्मिक निधन की दु:खद घटना पर गाजियाबाद नगर निगम परिवार शोकाकुल है। हम परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करते है कि उनके परिवार को इस असहनीय दुख एवं क्षति को सहन करने की शक्ति एवं धैर्य प्रदान करें एवं दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें। शोक सभा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। शोक सभा में अपर नगर आयुक्त आरएन पांडेय, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, एसबीएम नोडल अधिकारी अरूण कुमार मिश्रा, चीफ इंजीनियर मोइनुद्दीन, जलकल जीएम बृजेश कुमार सिंह, एमएनएलपी अरुण कुमार सिंह, असिस्टेंट एकाउंट ऑफिसर जेपी सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुज कुमार सिंह, सहायक नगर आयुक्त रश्मि त्रिपाठी, एग्जयूकेटिव इंजीनियर मनोज प्रभात, देशराज सिंह, सचिव प्रदीप बाबू, पीआरओ जितेंद्र शर्मा, आईटी ऑफिसर मुबारक, नगर निगम कर्मचारी संघ के महासचिव हिमांशु शर्मा, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के गौरव शर्मा, देवेंद्र कुमार, रवि जोशी, मोहित कुमार आदि शामिल हुए।