नगर आयुक्त ने शहर की सफाई व्यवस्था का लिया जायजा, सफाई मित्रों को किया प्रोत्साहित

सफाई मित्रों के साथ नगर आयुक्त ने सेल्फी लेकर जाना परिवार का हालचाल

गाजियाबाद। शहर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने और सफाई मित्रों को स्वच्छता के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ की मुहिम लगातार जारी है। नगर आयुक्त जहां प्रतिदिन शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा ले रहे है तो वहीं शहर की सफाई व्यवस्था में जुटे सफाई मित्रों को भी प्रोत्साहित कर रहे है। शनिवार सुबह नगर आयुक्त ने शहर भ्रमण के दौरान सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान बाजारों में सफाई व्यवस्था कर रहे स्वास्थ्य प्रहरीयो से मुलाकात की, उनको स्वच्छता के प्रति उत्साहित किया।

साथ ही उनसे उनके परिवार जनों के हाल-चाल भी जाना। शास्त्री नगर वार्ड संख्या 47 के अंतर्गत नगर आयुक्त द्वारा सफाई व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। जिसके क्रम में सफाई मित्रों द्वारा नगर आयुक्त के साथ सेल्फी ली और नगर आयुक्त ने उनके परिवार का हालचाल जाना। सभी से पारिवारिक रूप से बात की। स्वास्थ्य प्रहरीयों को नगर आयुक्त द्वारा उनकी मन की बात पूछे जाने पर खुशी हुई।

सभी ने बारी बारी अपने बच्चों माता-पिता भाई बहनों के बारे में बताया। नगर आयुक्त ने सभी के स्वास्थ्य का हाल जाना और शहर का ध्यान रखने के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए भी कहा कि जिस तरह से आप शहर की सफाई व्यवस्था में अपना पूरी ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों को अंजाम दे रहे है। उसी तरह आप अपने स्वास्थ्य के प्रति भी गंभीर रहे। कोई भी समस्या होने पर आप मुझे कभी फोन कर अपनी समस्या बता सकतें है। आप सभी नगर निगम परिवार का हिस्सा है। नगर निगम के सफाई मित्र जो कि शहर की गंदगी को साफ करते हैं। उनको सम्मान देते हुए नगर निगम द्वारा बार-बार उनके स्वाभिमान को बढ़ाने का कार्य कर रहा है।

नगर आयुक्त से वार्ता के दौरान सफाई मित्रों ने बताया कि नगर आयुक्त की अपील से समस्त शहरवासी सफाई मित्रों का सहयोग करने के लिए आगे आए हैं। उनके साथ सेल्फी ही नहीं ले रहे हैं बल्कि स्वच्छता में भी सहयोग कर रहे हैं। जो कि सराहनीय है। जिसके लिए नगर आयुक्त का सफाई मित्रों ने धन्यवाद जताया। मौके पर आसपास के व्यापारियों तथा क्षेत्रवासियों ने भी सफाई मित्रों के साथ सेल्फी लेकर उनका मनोबल बढ़ाया और स्वच्छता में सहयोग भी किया।