निकाय चुनाव: स्कूटी की डिग्गी में दिल्ली से ला रहा था अरुणाचंल की शराब

अवैध शराब की बिक्री रोकने को दुकानदारों को भी दिए निर्देश
अवैध शराब समेत दो तस्कर गिरफ्तार, स्कूटी सीज

गाजियाबाद। नगरीय चुनाव में अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए आबकारी विभाग ने कवायद तेज कर दी है। दिल्ली और गाजियाबाद के बॉर्डरों पर आबकारी विभाग की टीमें लगातार चेकिंग कर रही हैं। ताकि अंतरराज्यीय शराब की तस्करी को रोका जा सकें। मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब वितरण करने की संभावना बढ़ गई है।
ऐसे में जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने आबकारी निरीक्षकाकें को दिशा निर्देश जारी करते हुए अवैध शराब की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने को कहा है। चुनाव में अवैध शराब के इस्तेमाल को रोकना भी महकमे के लिए बड़ी चुनौती साबित होगा। आबकारी विभाग ने अंग्रेजी शराब, देशी शराब और बीयर के सभी लाइसेंसी दुकानदारों को निर्देश जारी किया गया है। जिसमें निर्धारित लिमिट से अधिक शराब की बिक्री नहीं करने को कहा गया है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। जो कि अरुणाचंल प्रदेश की सस्ती शराब लाकर गाजियाबाद में शराब की दुकान बंद होने के बाद दोगुने दामों में बेचने की फिराक में थे।

उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए आदेश के तहत जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त के निर्देशन में नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत जनपद में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य एवं थाना साहिबाबाद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा शनिवार सुबह ट्रांसपोर्ट नगर के पास रोड चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया गया। पुलिस को देख स्कूटी सवार पीछे गाड़ी को मोड़ कर भागने लगे। टीम ने पीछा कर कुछ दूरी पर स्कूटी सवार साबिर पुत्र इकरार निवासी शहीद नगर और तारिक पुत्र वाकलुद्दीन निवासी गणेशपुरी साहिबाबाद को पकड़ लिया। जब स्कूटी की तलाशी ली गई तो स्कूटी की डिग्गी से अरुणाचंल मार्का के 165 पव्वे क्रेजी रोमियो अग्रेंजी शराब बरामद किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजते हुए बरामद स्कूटी को सीज कर शराब को जब्त कर लिया गया।

उन्होंने बताया अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की टीमें लगातार हाईवे, ढाबा, चेक पोस्ट और बार, रेस्टोरेंट, फार्म हाऊस में चेकिंग अभियान चला रही हैं। साथ ही शराब तस्करों के संबंधित ठिकानों पर भी दबिश की कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा विक्रेताओं को निर्धारित मात्रा में ही शराब बिक्री करने का निर्देश दिए हैं। अपमिश्रित शराब निर्माण व बिक्री प्रतिबंधित करने के लिए कार्रवाई के साथ दुकानों की चेकिंग की जा रही है। निर्धारित सीमा से अधिक मात्रा में शराब बिक्री या अपमिश्रित शराब निर्माण करने पर कार्रवाई की जाएगी।