इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का म्युनिसिपल कमिश्नर ने लिया जायजा

गाजियाबाद। म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य मलिक ने मंगलवार को निगम द्वारा बनाए गए इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्वयं कंप्यूटर पर शहर वासियों से प्राप्त समस्याओं का किस प्रकार से समाधान किया जा रहा है। इसकी जांच की। एसबीएम टीम से भी स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर वार्ता की गई। इसके साथ ही किस प्रकार की तैयारी स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर चल रही है। इसकी कार्यशाली को भी जांचा। महापौर सुनीता दयाल एवं म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य मलिक द्वारा शहर की समस्याओं के निस्तारण के लिए लगातार बेहतर योजनाओं के तहत कार्य कराया जा रहा है। सेंटर पर प्राप्त शिकायतों का समाधान करने की प्रक्रिया चल रही है।

म्युनिसिपल कमिश्नर ने वाहनों में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम को लेकर संबंधित टीम से वार्ता की। इसके साथ ही किस प्रकार जीपीएस कार्य कर रहा है, इसकी जांच की। म्युनिसिपल कमिश्नर ने टीम को मौके प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बेहतर तरीके से कार्य किया जाए। ताकि लोगों की समस्याओं का समयबद्ध तरीके से निस्तारण किया जा सकें। नगर निगम शहर हित में समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयासरत है। नई-नई तकनीकी के माध्यम से भी शहरवासियों को किस प्रकार सुविधा मुहैया कराई जा सकती हैं। इस पर विशेष ध्यान रखते हुए शहर के पार्षदों के सुझावों के साथ योजना बनाकर तरीके से संबंधित अधिकारी कार्य कर रहे हैं, जो की सराहनीय है।