बढ़ती गर्मी से राहत दिलाएगा नगर निगम का वाटर एटीएम

गाजियाबाद। गर्मी को देखते हुए नगर निगम ने शहरवासियों को नलकूपों तथा हैंडपंप के साथ-साथ वाटर एटीएम की सुविधा देने की तैयारी तेज कर दी है। जिसके लिए जलापूर्ति विभाग को व्यवस्थाओं को अधिक बेहतर बनाया जा रहा है। लगातार मॉनिटरिंग का कार्य भी जलकल विभाग की टीम कर रही है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा पेयजल की व्यवस्था को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए अस्थाई रूप से आवश्यकता अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ लगाने के लिए भी महाप्रबंधक जल को निर्देश दिए हैं। साथ ही वाटर एटीएम पर नजर बनाए रखने के लिए भी कहा गया है। किसी प्रकार की पेयजल को लेकर परेशानी ना हो प्राथमिकता पर ध्यान देने के लिए निर्देश दिए हैं। नगर निगम सीमा अंतर्गत लगभग 32 वाटर एटीएम पेयजल व्यवस्था के लिए कार्य कर रहे हैं। शहर के पांचो जोन में वाटर एटीएम लगे हुए हैं।

महाप्रबंधक जल केपी आनंद ने बताया सभी वाटर एटीएम पर नियमित रूप से जलापूर्ति होती रहे इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। सभी वाटर एटीएम चालू है आवश्यकतानुसार प्याऊ लगाने के लिए भी कार्य किया जाएगा। सभी नलकूप एवं हैंडपंप की मरम्मत का कार्य भी आवश्यकता अनुसार कराया जा रहा है। बढ़ती गर्मी में राहगीरों के लिए वाटर एटीएम सुविधाजनक साबित हो रहे ही। जलकल विभाग द्वारा संबंधित टीम को वाटर एटीएम पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ करने के लिए कहा गया है।